हिमाचल में टिप्पर और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो भाईयों की दर्दनाक मौत
नाहन, : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में श्री रेणुका जी थाना के अंतर्गत सैनधार में दर्दनाक सड़क हादसे में दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई। नहरस्वार के आंजी में रहने वाली गुज्जर बिरादरी के युवकों की आकस्मिक मौत से समूचे इलाके में शोक की लहर है।
पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक दुर्घटना आज सुबह हुई। जब युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बेकाबू टिप्पर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और मोटरसाइकिल टिपर के नीचे आ गयी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवकों ने मोटरसाइकिल को पूरी तरह से पहाड़ की और लगा दिया था, ताकि बचाव हो सके, लेकिन बेकाबू टिप्पर मोटरसाइकिल को चपेट में लेने के बाद पहाड़ से टकरा गया।टिप्पर चालक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह टिप्पर को पार्क करने के बाद नीचे की तरफ चाय पीने गया था, इसी दौरान टिप्पर अचानक ही चल पड़ा। फिलहाल पुलिस सभी पहलू पर जांच कर रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही श्री रेणुका जी पुलिस थाना की प्रभारी प्रियंका चौहान घटनास्थल पर पहुंच गई थी। महिपुर पंचायत के प्रधान अनिल ठाकुर ने बताया कि युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। मृतक युवक नहरस्वार पंचायत के आंजी के रहने वाले थे।उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने कहा कि हादसे को लेकर हरेक पहलू से जांच की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृतक रिश्ते में चचेरे भाई थे। उन्होंने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आगे की कार्रवाही की जा रही है।