बिहार के अररिया में मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद का हुआ शुभारंभ

अररिया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। खेलों में 1500 छात्र छात्राएं ने भाग लिया। जिसमें सफल प्रतिभागी को स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर 12 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा।

बिहार के अररिया में मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद का हुआ शुभारंभ

अररिया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बैडमिंटन, बॉल थ्रो ,टॉफी रेस, ऊंची कूद, लंबी कूद ,सुई धागा रेस, म्यूजिकल बाल ,म्यूजिकल चेयर ,खो-खो, साइकिल रेस, वॉलीबॉल, स्किपिंग आदि के अलावे डेट दर्जन खेलों का आयोजन किया गया। उपरोक्त सभी खेलों में 1500 छात्र छात्राएं ने भाग लिया। जिसमें सफल प्रतिभागी को स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर 12 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम के क्रम में सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि व मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित एवं झंडोतोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सीडीपीओ अररिया राम पुकार सिंह, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य ओमप्रकाश जायसवाल, कृपा शंकर द्विवेदी ,श्री छोटेलाल गुप्ता,सेवानिवृत्ति बैंक कर्मी संजय गुप्ता, उपमुख्य पार्षद गौतम कुमार साह ,महेश केडिया, अजय केडिया ,विजय केडिया अमरेंद्र गुप्ता, सुशील गुप्ता ,मनोज भगत, अजय सिंह, अधिवक्ता विनीत प्रकाश आदि के अलावे बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के क्रम में मसाल प्रज्वलित कर खेल मैदान के चारों ओर मार्च पास्ट किया गया ।तत्पश्चात एसडीपीओ अररिया ने बैडमिंटन खेल कर बच्चों के खेल भावना को बढ़ाया।

बिहार के अररिया में मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद का हुआ शुभारंभ

पार्षद श्री गौतम कुमार साह ने बच्चों को खेल में बढ़-चढ़कर भाग लेने की बातें कही:

इस अवसर पर उपस्थित सभी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के निदेशक संजय प्रधान एवं प्राचार्य राजेश रंजन ने बैच पहना कर एवं पुष्प गुछ देकर व डायरी पेन देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उपस्थित एसडीपीओ ने खेल की महता पर प्रकाश डाला एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेल को आवश्यक बताया। उपमुख्य पार्षद श्री गौतम कुमार साह ने बच्चों को खेल में बढ़-चढ़कर भाग लेने की बातें कही तथा खेल को जीवन का अभिन अंग बताया। इस अवसर पर प्रिंट मीडिया, डिजिटल मीडिया ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के आए हुए प्रतिनिधियों को निदेशक संजय प्रधान ने बैच बुके कलम डायरी देकर सम्मानित किया गया।

बिहार के अररिया में मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद का हुआ शुभारंभ

इस कार्यक्रम में मंच संचालन सुबोध कुमार झा एवं प्राचार्य द्वारा बारी-बारी से किया गया। पंकज द्विवेदी एवं पीटीआई शिक्षक कौशिक घोष ने मैच रेफरी की माहिती भूमिका निभाई। इस अवसर पर सभी खेलो को शिक्षक अर्जुन कुमार झा ,कुमोद झा, मृणाल प्रधान, अमरिंदर झा ,राकेश प्रकाश ,विकास मिश्रा ,अंजनी सिंह, शिक्षिका कविता, माला ,पुष्पा ,साधना यादव, अंशु व गयासुद्दीन राजेश गुप्ता विकास ,वीरेंद्र आदि ने सफलता पूर्वक संपन्न कराया। खेलकूद के सभी सफल प्रतिभागी को आर रुंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद रुंगटा ट्रस्ट ए उर्मिला रुंगटा आईएस रुंगटा आरसी रूंगटा ने शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button