हर गांव-कस्बे और शहर में हो बिजली-पानी की पर्याप्त आपूर्ति-भजनलाल
जयपुर,: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गर्मी के मौसम प्रदेश के हर गांव, कस्बे और शहर में बिजली और पानी की पर्याप्त आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं।श्री शर्मा शुक्रवार को सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय उच्चाधिकारियों, जिला प्रभारी सचिवों, संभागीय आयुक्त एवं कलक्टर्स की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रभारी जिला सचिव अपने दौरे के दौरान औपचारिक समीक्षा बैठकों तक ही सीमित ना रहें, अपितु फील्ड में औचक निरीक्षण कर परिवादों एवं शिकायतों का वास्तविक समाधान सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि फील्ड विजिट में बिजली, पानी या एजेण्डा बिन्दुओं के साथ-साथ नए एवं पुराने सभी कार्यों और योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक कदम उठाएं।
उन्होंने प्रशासनिक कार्यां में लापरवाही करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए भी निर्देश प्रदान किए।उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के दौर में आमजन को बिजली और पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। जिस भी दर पर बिजली उपलब्ध हो रही है, एक्सचेंज से खरीद कर राज्य सरकार आमजन को उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि खराब ट्रांसफार्मर को रिपेयर या रिप्लेस कर ट्रिपिंग की समस्या का त्वरित समाधान किया जाए। साथ ही, कमी होने पर जिलों में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की आपूर्ति भी की जाए।
श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेशवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रभारी जिला सचिव जलापूर्ति से संबधित परियोजनाओं व कार्यों की सघन मॉनिटिरिंग करें। उन्होंने प्रत्येक जिले में ट्यूबवेल की समीक्षा कर अधिकारियों को ट्यूबवेल सूखने के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसे कई प्रकरण आए हैं, जहां पानी नहीं है लेकिन लाइन डाल दी गई है और टंकी भी बना दी गई है। ऐसे प्रकरण में लिप्त कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। श्री शर्मा ने अधिकारियों को अवैध बिजली एवं पानी कनेक्शन काटने के निर्देश दिए, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने गर्मी के मौसम में बिजली की मांग 3 हजार 777 लाख यूनिट के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के बावजूद भी आमजन को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई है। पिछली सरकार ने प्रदेश को ऐसी स्थिति डाल दिया कि हमें 147 लाख यूनिट बिजली दूसरे राज्यों को देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि अब बिजली संबंधी जो भी परेशानी आ रही है, वह ज्यादातर स्थानीय खराबी और गड़बड़ी के कारण है।
श्री शर्मा ने आमजन से बिजली और पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि पानी और बिजली मूलभूत एवं सीमित संसाधन हैं। भीषण गर्मी के इस दौर में इनकी बचत ही इनके उत्पादन के समान है। उन्होंने अधिकारियों को ऊर्जा संरक्षण के लिए जन जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश प्रदान किए।