निराश निवेशकाें की बिकवाली से शेयर बाजार में भूचालख, डूबे 31 लाख करोड़

मुंबई : लोकसभा चुनावों में सत्तारूद्ध भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के रूझानों से निराश निवेशकों की बिकवाली से शेयर बाजार में आज भूचाल आ गया और सेंसेक्स एवं निफ्टी में करीब छह फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी जिससे निवेशकों के 31 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गये।
आम चुनाव के एक्जिट पोल में श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 400 सीटों के करीब बताया गया था लेकिन मतगणना में भाजपा को 244 सीटें और राजग को करीब 300 सीटें मिलने के रूझान से निवेशक हतास हो गये और जमकर बिकवाली की जिसके कारण बाजार में भूचाल आ गया।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 4389.73 अंक टूटकर 72079.05 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 1379.40 अंक उतरकर 21884.50 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में हुयी बिकवाली का असर छोटी और मझौली कंपनियों पर हुआ और बीएसई का मिडकैप 8.07 प्रतिशत फिसलकर 40788.10 अंक पर और स्मॉलकैप 6.79 फीसद गिरकर 44958.48 अंक पर रहा।
शेयर बाजार में आज की इस बिकवाली से बीएसई का बाजार पूंजीकरण गिरकर 39483705.27 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले दिवस यह 42591511.54 करोड़ रुपये पर रहा था। इस तरह से निवेशकों के आज 3107806.27 करोड़ रुपये डूब गये।
बीएसई में शामिल समूहों में से सिर्फ एफएमसीजी 0.15 प्रतिशत की बढ़त बना सका। इस दौरान यूटिलिटी में सबसे अधिक 14.40 प्रतिशत और आईटी में सबसे कम 1.08 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।
वैश्विक स्तर पर मिलाजुला बाजार रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.55 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.15 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.22 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.41 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.22 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 183 अंकों की गिरावट के साथ 76285.78 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 76300.46 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली के दबाव में यह 70234.43 अंक के निचले स्तर तक टूटा। हालांकि अंत में कुछ सुधार हुआ और सेंसेक्स पिछले दिवस 76468.78 अंकों की तुलना में 4389.73 अंक अर्थात 5.74 प्रतिशत लुढ़ककर 72079.05 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से 25 लाल निशान में और एक हरे निशान रहा।
एनएसई का निफ्टी 84 अंकों की गिरावट लेकर 23179.50 अंक पर खुला और यही इसका उच्चतम स्तर भी रहा। सत्र के दौरान यह 21281.45 अंक के निचले स्तर तक लुढ़का। अंत में यह पिछले दिवस के 23263.90 अंक की तुलना में 1379.40 अंक अर्थात 5.93 प्रतिशत की गिरावट लेकर 21884.50 अंक पर रहा।
निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 37 लाल निशान में और 13 हरे निशान में रही।