माल का मालिक थाने से छूटा, गरीब चालक को तस्करी के आरोप में जेल
सुपौल -जिले की छातापुर पुलिस ने अपना पेट्रोल पंप के समीप धराए यूरिया लदे पिकअप मामले में फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर के आवेदन पर चालक सह मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

खाद का खेल : माल का मालिक थाने से छूटा, गरीब चालक तस्करी के आरोप में जा रहा जेल
सुपौल -जिले की छातापुर पुलिस ने अपना पेट्रोल पंप के समीप धराए यूरिया लदे पिकअप मामले में फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर के आवेदन पर चालक सह मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पूछने पर क्षेत्रीय कृषि समन्वयक सह फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर ज्ञानशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा कब्जा में लिए गए पिकअप पर 50 बोरी यूरिया एवं आठ बोरी कैल्सियम लदा था जिसे मां भवानी फर्टिलाइजर के जिम्मे दिया गया है। बताया कि गिरफ्तार पिकअप चालक ने बताया है कि वह खाद लेकर डहरिया निवासी धर्मदेव यादव के यहां पहुंचाने जा रहा था। बताया कि चालक के कथित बयान के आलोक में उक्त व्यक्ति का नाम भी आवेदन में अंकित किया गया है।
इधर, मामले में तब रोचक मोड़ आ गया जब गिरफ्तार पिकअप चालक सह मालिक के भाई डहरिया निवासी अनिल रजक ने बताया कि पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने जिस वक्त खाद लदे पिकअप को कब्जे में लिया उस समय खाद के साथ पिकअप पर उसके भाई के साथ माल का मालिक रोशन यादव भी मौजूद था। कहा कि खाद तस्करी का था या फिर सही, यह चालक को मालूम नहीं था। बताया कि यदि खाद तस्करी का था तो फिर पैरवीकारों के दबाव में रोशन यादव को कैसे छोड़ दिया गया। उसने बताया कि आज तस्करी के आरोप में उसका गरीब भाई पुलिस के कब्जे में है और माल के मालिक को रसूख के दम पर थाने से छोड़ दिया गया है।