पेड़ से लटका युवक का शव बरामद ।
बिहार में 15 मार्च को पुलिस ने पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद किया है।
आरएनएन/स्पेशल -15 मार्च बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद किया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सुचना के आधार पर मधुआहां वृत गांव के समीप पेड़ से लटका एक युवक शव बरामद किया गया है। घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के शिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के करमवारी गांव निवासी विकास कुमार के रूप में की गयी है। वह हार्डवेयर की दुकान चलाता था। वह अपने ससुराल जाने के लिए वह घर से निकला था लेकिन रास्ते में ही लापता हो गया था।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी भेज दिया है। विकास कुमार की पत्नी ने बताया कि शुक्रवार को बंटवारे को लेकर घर में विवाद हुआ था। पुलिस, विकास के फोन का सीडीआर निकालकर हत्या का सूत्र तलाशने में जुटी है। विकास का परिवार हार्डवेयर के व्यवसाय में हैं। पिता और पुत्र दोनों की अपनी-अपनी हार्डवेयर की दुकान है। पुलिस पारिवारिक और व्यवसायिक पहलुओं की भी जांच कर रही है।