76वें गणतंत्र पर सुपौल जिले में शान से लहराया तिरंगा, राष्ट्रध्वज को सलामी

सुपौल - 76वें गणतंत्र दिवस पर पूरे जिले के सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में शान से तिरंगा लहराकर जिलावासियों ने राष्ट्रध्वज को नमन किया। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में हुआ, जहां एसपी शैशव यादव एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस दौरान गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

देश के 76वें गणतंत्र पर जिले भर में शान से लहराया तिरंगा, राष्ट्रध्वज को सलामी दे लगाए जयकारे, स्कूलों में भी कार्यक्रम का आयोजन

सुपौल – 76वें गणतंत्र दिवस पर पूरे जिले के सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में शान से तिरंगा लहराकर जिलावासियों ने राष्ट्रध्वज को नमन किया। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में हुआ, जहां एसपी शैशव यादव एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस दौरान गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गईं। मौके पर अपने संबोधन में डीएम ने जिले की उपलब्धियों को गिनाया तथा विकास कार्यों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी स्वाधीन भारत के लिए अंत्यंत ही महत्वपूर्ण एवं गौरव का दिन है। इसी दिन 26 जनवरी 1950 को भारतवर्ष का संविधान लागू हुआ और हमारा देश गौरवशाली संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित हुआ।

हम सभी के लिए अपने राष्ट्र की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने के संकल्प का दिन है। कहा कि हमें विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने का गौरव प्राप्त है। स्वतंत्रता प्राप्ति के‌ बाद से ही विकास के क्रम में जनता के सहयोग से सरकार सदैव कल्याणकारी राज्य की परिकल्पना को साकार करने हेतु प्रयत्नशील रही है। अपने राज्य में भी केंद्र एवं राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसके तहत उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा योजना, जल जीवन हरियाली अभियान योजना, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार सहित जिले की कई योजनाओं पर प्रकाश डाला।

Biharnews-76वें गणतंत्र पर सुपौल जिले में शान से लहराया तिरंगा

विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई:

इसके अलावा प्रखंडों में भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई तथा बैंड बाजा के साथ प्रभातफेरी निकालकर देश‌ की शान में जयकारे लगाए गए। इसी क्रम में छातापुर प्रखंड सह अंचल व मनरेगा कार्यालय परिसर में प्रमुख आशिया देवी, सीएचसी परिसर में प्रभारी डॉ नवीन कुमार, राजस्व कचहरी में अंचलाधिकारी श्री राकेश, एसबीआई, बीओआई परिसर में शाखा प्रबंधक, छातापुर, भीमपुर, बलुआ बाजार, ललितग्राम एवं राजेश्वरी थाना परिसर में संबंधित थानाध्यक्ष, प्लस टू विद्यालय सहित सभी विद्यालयों में संबंधित प्रधानाध्यापक,

न्यू शांति नर्सिंग होम में डा क्रांति गांधी, ई संदीप मेमोरियल हॉस्पिटल में जगदीश यादव, पंचायत भवन छातापुर में मुखिया बीवी साजदा खातून, पंचायत भवन माधोपुर में मुखिया इशरत प्रवीण, पंचायत सरकार भवन जीवछपुर में मुखिया शोभा देवी ने 76वें गणतंत्र पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस राष्ट्रीय समारोह के मौके पर विभिन्न स्कूलों में विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संबंधित छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button