फर्रुखाबाद में सड़क दुर्घटनाओं एक की मौत, कई घायल

फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बुधवार को घने कोहरे के बीच दो अलग-अलग हादसों में एक मवेशी कारोबारी की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह कोहरे के दौरान बरझाला टेढ़ी कौन के पास सड़क किनारे एक पिकअप में भैसे लादकर पशु व्यापारी राशिद कुरैशी (45) सड़क किनारे खड़े थे कि इसी बीच कौशांबी डिपो की रोडवेज बस ने पिकअप में टक्कर मार दी। इस हादसे में कुरैशी की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि उसके साथी रहीस मियां व अबरार गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अन्य घटना तड़के करीब पांच बजे ग्राम मेदपुर के समीप हुयी जब सडक किनारे खड़ी गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से एक टेंपो टकरा गया जिससे उसमें सवार कम्पिल थाना क्षेत्र के रहने वाले पुष्पेंद्र, अवधेश,सच्चिदानंद, रामनरेश, मुनीश मैकूलाल तथा दीपू में से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए तथा पांच लोगों मामूली रूप चुटहिल हो गए। इसी बीच ग्राम अकराबाद निवासी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग भी टेंपो ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराये हालांकि उन्हे मामूली चोट लगी। घायल सभी लोगों को चिकित्सा उपचार के लिए समीपवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। फर्रुखाबाद रोडवेज एआरएम आरसी यादव ने बताया कि घटना होते ही कौशांबी डिपो रोडवेज बस का ड्राइवर सत्यवीर सिंह चौहान तथा परिचालक दुर्गेश कुमार अपनी- अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button