सुपौल छातापुर में पुलिस ने 16 चक्का ट्रक पर लदा 666 बोरी यूरिया किया जब्त

सुपौल- खाद की तस्करी को‌ लेकर चर्चित रहे छातापुर प्रखंड के ठूठी पंचायत में सोमवार की रात छापेमारी कर पुलिस ने 16 चक्का ट्रक पर लदा 666 बोरी यूरिया जब्त किया है। ट्रक के साथ बंगाल निवासी ट्रक चालक को भी हिरासत में लिया गया है।

ठूठी मेन कैनाल के 72 आरडी से पुलिस ने ट्रक पर लदा तस्करी का 666 बोरी यूरिया किया जब्त, ट्रक सहित चालक कब्जे में

सुपौल- खाद की तस्करी को‌ लेकर चर्चित रहे छातापुर प्रखंड के ठूठी पंचायत में सोमवार की रात छापेमारी कर पुलिस ने 16 चक्का ट्रक पर लदा 666 बोरी यूरिया जब्त किया है। ट्रक के साथ बंगाल निवासी ट्रक चालक को भी हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय तस्करों के सिंडिकेट ने बंगाल नंबर ट्रक संख्या डब्ल्यू डी 41 जे/ 1000 में भरकर यूरिया मंगवाया था जो जिले के सीमावर्ती तस्करों के हाथों नेपाल के सीमावर्ती एरिया में सप्लाई की जानी थी। आधी रात में ट्रक के कोसी पूर्वी मुख्य नहर मार्ग स्थित 72 आरडी पुल के समीप पहुंचते ही जैसे ही सीमावर्ती क्षेत्र के तस्करों ने अपना-अपना छोटा वाहन ट्रक के समीप लाया पू्र्व से घटनाक्रम पर नजर बनाकर रखी पुलिस ने घेर लिया।

दो किसान भी थाने पहुंचे जिन्होंने कागजी कार्यवाही पूरी की:

बताया जा रहा है कि इस बीच तस्करों के हुजूम से पुलिस का सामना भी हुआ, लेकिन मशक्कत के बाद पुलिस चालक को कब्जे में लेकर ट्रक सहित थाने तक ला पाई। इधर, यूरिया सहित ट्रक को पुलिस द्वारा कब्जा में लिए जाने की सूचना पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी त्रिवेणीगंज राहुल राज, एसएओ वीरपुर कुंदन कुमार, बीएओ छातापुर सुधाकर पांडेय, एरिया कोआर्डिनेटर अशोक चौरसिया, बसंतपुर प्रखंड के कोआर्डिनेटर राजीव रंजन, धर्मेंद्र कुमार सहित दो किसान सलाहकार भी थाने पहुंचे जिन्होंने कागजी कार्यवाही पूरी की। पुलिस ने समन्वयक सह फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर अशोक चौरसिया के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की है।

सुपौल छातापुर में पुलिस ने 16 चक्का ट्रक पर लदा 666 बोरी यूरिया किया जब्त

वहीं गिरफ्तार ट्रक चालक पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिला स्थित थाना मंगोलकोट के कैचर दक्षिण पंचायत वासी विश्वनाथ मांझी का पुत्र चंद्र मांझी बताया जा रहा है। दूसरी ओर जब्ती सूची बनाकर जब्त यूरिया को जीवछपुर के अनुज्ञप्तिधारी खाद विक्रेता कुशवाहा खाद बीज भंडार के प्रोपराइटर राजेंद्र मेहता के हवाले किए जाने को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि जिन तस्करों के सिंडिकेट का खाद जप्त किया गया, विभाग ने उसी सिंडिकेट के एक अप्रत्यक्ष सदस्य को यूरिया थमाकर जिसका माल उसी के हवाले कर दिया है। सूत्रों की मानें तो जप्त यूरिया जिसके हवाले किया गया है उसकी कार्यशैली पूर्व से चर्चा में रही है, बावजूद भीमपुर के किसी लाइसेंसी दुकानदारों को छोड़ जप्त यूरिया जीवछपुर के चर्चित खाद‌ दुकानदार के हवाले किया जाना विभागीय कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है।

ज़ब्त यूरिया को कुशवाहा खाद बीज भंडार के हवाले किया गया:

आखिर जब तस्करी का खाद उक्त सिंडिकेट सदस्य के हवाले ही किया जाना था तो इस ड्रामेबाजी का औचित्य क्या रहा! यहां यह बताना लाजिमी है कि ठूठी पंचायत तस्करी के लिए पू्र्व से चर्चित रहा है जहां से पुलिस ने शराब, गांजा व खाद तस्करी को लेकर अनेकों बार कार्रवाई की है, बावजूद पुलिस ऐसे अवैध कारोबारों पर लगाम लगा पाने में सफल नहीं हो पा रही है। इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। वहीं एस ए ओ त्रिवेणीगंज राहुल राज ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है। ज़ब्त यूरिया को कुशवाहा खाद बीज भंडार के हवाले किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button