विधायक अनिल बाबर का सांगली में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

सांगली : महाराष्ट्र के खानपुर-अटपाडी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना (शिंदे) विधायक अनिल बाबर का उनके पैतृक जिले की खानापुर तहसील के गांव गार्डी के जीवन प्रबोधिनी मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। श्री बाबर का बुधवार सुबह एक निजी अस्पताल में निमोनिया से निधन हो गया था।
इससे पहले दिवंगत बाबर के पार्थिव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल से जिले के वीटा स्थित उनके आवास पर लाया गया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस सहित अन्य सैकड़ों लोगों, विभिन्न दलों के राजनीतिक नेताओं, उनके कैबिनेट सहयोगियों और समर्थकों ने दिवंगत बाबर के अंतिम दर्शन किये।
बाद में उनके पार्थिव शरीर को एक सुसज्जित ‘रथ’ में एक विशाल जुलूस के रूप में वीटा शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से गार्डी गांव के जीवन प्रबोधिनी मैदान में श्मशान घाट तक ले जाया गया। जहां उनके दो बेटों अमोल और सुहास ने अंतिम संस्कार किया और चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिंदे और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।