मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री का बयान भारतीय ने की थी अमेरिका की खोज
मध्य प्रदेश. हम सभी बचपन से यही पढ़ते-सुनते आए हैं कि अमेरिका की खोज कोलम्बस ने की थी, लेकिन मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इस पर नया ज्ञान दिया है. परमार के मुताबिक, अमेरिका की खोज भारतीय नाविक वसुलुन ने की थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वास्को डी गामा ने भारत का कोई रास्ता नहीं खोजा था, बल्कि वे एक ‘गुजरात के समुद्री व्यापारी’ के पीछे-पीछे यहां आए थे.
उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार यहां बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे, जब उन्होंने कहा कि ‘भारतीय छात्रों को झूठ पढ़ाया जा रहा है’. परमार ने कहा, ‘जिन्होंने राज किया उन्होंने हमें गलत पढ़ाया. हमारी शिक्षा नीति को बर्बाद किया, ताकि वह हम पर राज कर सके.’
‘दुनिया में हमारी छवि खराब करने की कोशिश’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नाम पर भ्रम पैदा किया गया था, दुनिया के सामने हमारी छवि खराब करने की कोशिश की गई थी. हालांकि वर्ष 2020 में भारतीय विद्वानों ने फिर से नई शिक्षा नीति बनाई, जिसमें हमने विश्व गुरु बनने का हमने संकल्प लिया है.