Israel-Iran War : भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
Israel-Iran War : बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। हमले के बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को खाक करने की कसम खाई है। भारत सरकार ने सुरक्षा के गंभीर हालात के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को ईरान की गैर जरूरी यात्रा से बचने और वहां रह रहे भारतीयों को तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी है।
विदेश मंत्रालय की ओर से बुधवार को यहां ईरान को लेकर जारी यात्रा परामर्श में कहा गया, हम क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति में हालिया वृद्धि पर करीब से नजर रख रहे हैं। भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचें। परामर्श में कहा गया, “वर्तमान में ईरान में रहने वालों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।