Indian Railway: राजधानी सहित कई ट्रेनें चलेंगी बदले मार्ग पर, जाने क्या रहेंगे है रूट

Indian Railway: राजधानी सहित कई ट्रेनें चलेंगी बदले मार्ग पर, जाने क्या रहेंगे है रूट

लखनऊ: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रंगिया मंडल पर नलबाड़ी-बाईहटा खंड पर दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉक कार्य किया जाना है। ऐसे में राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें बदले मार्ग सें चलेंगी। साथ ही कई ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन रहेगा।

ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी
-डिब्रूगढ़ से 26 एवं 27 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गोलपारा टाउन-न्यू बंगाईगांव के रास्ते चलाई जायेगी। नई दिल्ली से 25, 26 एवं 28 अक्टूबर, को चलने वाली ट्रेन नंबर 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू बंगाईगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के चलते इन ट्रेनों का ठहराव निलंबूर रोड स्टेशन पर नहीं रहेगा।

-गुवाहाटी से 21 ओर 28 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गोलपारा टाउन-न्यू बंगाईगांव के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के चलते ट्रेन का ठहराव रंगिया स्टेशन पर नहीं रहेगा।

-अमृतसर से 25 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया जं. एक्सप्रेस और चंडीगढ़ से 23 एवं 27 अक्टूबर, को चलने वाली ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू बंगाईगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के चलते इस गाड़ी का ठहराव रंगिया स्टेशन पर नहीं रहेगा।

-नई दिल्ली से 24 एवं 27 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली ट्रेन नंबर 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोलपारा टाउन-गुवाहाटी-लामडिंग-फरकेटिंग जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के चलते इस ट्रेन का ठहराव न्यू बंगाईगांव स्टेशन पर नहीं रहेगा।

-डिब्रूगढ़ से 25 एवं 28 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 20505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग फरकेटिंग-लामडिंग-गुवाहाटी-गोलपारा टाउन के रास्ते चलाई जायेगी। न्यू तिनसुकिया जं. से 29 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 15933 न्यू तिनसुकिया जं.-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गोलपारा टाउन-न्यू बंगाईगांव के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के चलते इस गाड़ी का ठहराव रंगिया स्टेशन पर नहीं रहेगा।

-डिब्रूगढ़ से 29 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गोलपारा टाउन-न्यू बंगाईगांव के रास्ते तथा लालगढ़ से 27 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू बंगाईगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के चलते इस गाड़ी का ठहराव बारपेटा रोड, रंगिया स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन
नाहरलगुन जं. से 26 एवं 29 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 22411 नाहरलगुन-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस बारपेटा रोड स्टेशन से चलाई जायेगी। यह गाड़ी नाहरलागुन-बारपेटा के मध्य निरस्त रहेगी। आनन्द विहार टर्मिनल से 24 एवं 27 अक्टूबर को चलने वाली 22412 आनन्द विहार टर्मिनल-नाहरलगुन एक्सप्रेस बारपेटा रोड स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी बारपेटा- नाहरलागुन के मध्य निरस्त रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button