HRTC : देहरादून-चंडीगढ़ मार्ग पर दौड़ेगी डीलक्स बस, वाॅल्वो से सस्ता किराया

नाहन, 10 जनवरी : हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) के नाहन डिपो द्वारा बुधवार से देहरादून-चंडीगढ़ बस (Dehradun-Chandigarh Bus) सेवा शुरू की जा रही है। ये बस एसी डीलक्स तो होगी, लेकिन इसका किराया वाॅल्वो से करीब 35 प्रतिशत सस्ता होगा। एक अरसा पहले देहरादून-शिमला सेवा भी शुरू की गई थी। ये रात्रि सेवा भी सफल रही।

निगम प्रबंधन की मानें तो एसी डीलक्स बस (deluxe bus) में सुविधाएं वाॅल्वो की तरह ही हैं, लेकिन किराए में मात्र 15 प्रतिशत ही बढ़ोतरी होगी। गौरतलब है कि वॉल्वो बस (volvo bus) में किराया तकरीबन 50 फीसदी अधिक रहता है। बताया गया कि नाहन डिपो को एसी डीलक्स 4 बसें मिली थी। इसमें एक बस को पांवटा साहिब-दिल्ली रूट (Paonta Sahib – Delhi Route) पर अप डाउन में चलाया गया है, जबकि दो बसें देहरादून-शिमला रूट (Dehradun-Shimla Route) पर चल रही हैं। एक बस रिजर्व में रखी गई थी, लेकिन अब निगम ने इसे देहरादून-चंडीगढ़ रूट पर चलाने का निर्णय लिया है।

मालगाड़ी पर लंबी सवारी कर हिमाचल आ रही HRTC बसें, ये है जुड़ी खास बातें…

बताते हैं कि इस रूट को चलाने में निगम प्रबंधन को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पहला, उत्तराखंड से क्लीयरेंस चुनौतीपूर्ण थी। इसके बाद चंडीगढ़ प्रशासन से भी वापसी का समय हासिल करना टेढ़ी खीर था। सुबह 9ः45 बजे देहरादून से रवानगी के बाद चंडीगढ़ से शाम 4 बजे देहरादून के लिए रवानगी होगी।

ऐसा नहीं है कि हिमाचल के बस स्टैंडों पर ही टाईमिंग को लेकर सरकारी व निजी बसों में टकराव होता है। ऐसी स्थिति इंटरस्टेट बस अड्डों पर भी होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button