सुपौल में मिठाई खाने से एक ही परिवार के सात लोगों की बिगड़ी तबीयत
सुपौल-जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत स्थित वार्ड नंबर दो राजगांव में गुरुवार की देर रात मिठाई खाने से एक ही परिवार के सात लोग बीमार हो गए। मिल रही जानकारी अनुसार गुरुवार की रात जयकृष्ण यादव ने अपने साले के घर पुत्र जन्म की खुशी में घर के पास की अवैध फैक्ट्री से मिठाई खरीदी थी। मिठाई खाने के बाद शुक्रवार की सुबह से परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी।

मिठाई खाने से एक ही परिवार के सात लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया भर्ती
सुपौल–जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत स्थित वार्ड नंबर दो राजगांव में गुरुवार की देर रात मिठाई खाने से एक ही परिवार के सात लोग बीमार हो गए। मिल रही जानकारी अनुसार गुरुवार की रात जयकृष्ण यादव ने अपने साले के घर पुत्र जन्म की खुशी में घर के पास की अवैध फैक्ट्री से मिठाई खरीदी थी। मिठाई खाने के बाद शुक्रवार की सुबह से परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद सभी को शुक्रवार की सुबह त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है। अस्पताल के डॉ बीएन पासवान ने बताया कि मामला फूड प्वाइजनिंग का है, सभी उपचाराधीन हैं जिनकी स्थिति अब सामान्य है।
वहीं मामले को लेकर पड़ोस के ही रहने वाले कोरियापट्टी पूरब पंचायत के मुखिया राजेश कुमार यादव ने अवैध मिठाई फैक्ट्री की जांच और कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि कहीं बाहर से आकर कोई व्यक्ति मिठाई फैक्ट्री चला रहा है, क्या मिलाकर मिठाई बनाता है पता नहीं। बताया कि अलग-अलग जगहों के बाजारों में मिठाई बनाकर सप्लाई करता है। कहा कि उसी जगह की बनी मिठाई ले जाकर सभी ने खाया था। रात में जब तबीयत बिगड़ने लगी तो हमलोगों ने समझा कि सर्दी लग गई होगी, लेकिन शुक्रवार की सुबह जब सभी की तबीयत बिगड़ने लगी तो अस्पताल लेकर आए हैं।
अवैध मिठाई फैक्ट्री की जांच और कार्रवाई की मांग:
पीड़ितों में राजगांव वार्ड नंबर दो निवासी 72 वर्षीया तेतरी देवी, भूमि यादव का 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार, राकेश कुमार की 30 वर्षीया पत्नी पूनम देवी, स्व भूमि यादव की 55 वर्षीया पत्नी उमा देवी, राजेश कुमार का 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार, स्व भूमि यादव का 21 वर्षीय पुत्र रंजेश कुमार और मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र स्थित कवियाही निवासी मनोज यादव का 12 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार शामिल है।