किसान महाकुंभ में किसान सीखेगे उत्थान के हुनर – अविनाश काकड़े

किसान नेता अविनाश काकड़े ने कहा कि पुरे देश के सौ प्रगतिशील किसान जिनकी किसानी प्रगति के द्योतक बनी है उनका किसान मेले में स्टाल लगेगा जिसको पूर्वांचल सहित देश का किसान देखेगा और अनुकरण करेगा तथा प्रकृति की रक्षा में किसानो की पुनः संकल्प के साथ सक्रिय सहभागिता की रूप रेखा तैयार होगी।

किसान महाकुंभ में किसान सीखेगे उत्थान के हुनर – अविनाश काकड़े

वाराणसी: प्रबोधिनी भवन, मानिकनगर फुलवरिया में मराठा सेवा संघ एवं स्वामी सहजानंद किसान महासभा के तत्वावधान में आयोजित बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय हुआ कि 19 फरवरी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती से 22 फरवरी संगठित किसान अंदोलन के जनक स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती तक राजातालाब में किसान महाकुंभ का आयोजन होगा जिसमें धरती के पालन हार किसानों के उत्थान हेतु विविध सृजनात्मक कार्य होगे।

किसान नेता अविनाश काकड़े ने कहा कि पुरे देश के सौ प्रगतिशील किसान जिनकी किसानी प्रगति के द्योतक बनी है उनका किसान मेले में स्टाल लगेगा जिसको पूर्वांचल सहित देश का किसान देखेगा और अनुकरण करेगा तथा प्रकृति की रक्षा में किसानो की पुनः संकल्प के साथ सक्रिय सहभागिता की रूप रेखा तैयार होगी। किसानी को प्राकृतिक एवं व्यवसायिक किसानी पर मंथन हेतु राष्ट्रीय किसान सम्मेलन होगा, जिसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, आसाम, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, बिहार , उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर के सौ आईकान प्रगतिशील किसान सहभागिता करेगे।

राष्ट्रीय किसान सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा:

मराठा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामाजी पवार ने कहा कि किसान महाकुंभ में किसानी और प्रकृति की रक्षा हेतु अनोखा कार्य कर सृजनात्मक कार्य का प्रतिमान स्थापित कर छत्रपति शिवाजी महाराज और स्वामी सहजानन्द सरस्वती जी को सच्ची श्रद्धान्जली दिया जायेगा, 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती एवं किसानी पर कार्य करने वाले देश के प्रगतिशील किसानो का उद्बोधन एवं विवरण , किसानी पर 20 फरवरी को निबंध-चित्रकारी एवं भाषण तथा 22 फरवरी को खेल प्रतियोगिता एवं 22 फरवरी को स्वामी सहजानन्द सरस्वती की जयंती, राष्ट्रीय किसान सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा।

बैठक का संचालन करते हुये विनय शंकर राय ने कहा कृषि प्रधान देश के किसानो के उत्थान के बिना देश विकसित राष्ट्र नही बन सकता है इसलिए किसान के उत्थान हेतु सरकार के साथ सामाजिक संगठनो की भी जिम्मेदारी है कि देश की रीढ किसान के उत्थान हेतु सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्य जमीनी स्तर पर करे।
बैठक की अध्यक्षता मराठा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामाजी पवार, मुख्य वक्ता अविनाश काकड़े एवं संचालन स्वामी सहजानन्द किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव विनय शंकर राय “मुन्ना” ने किया , बैठक में प्रमुख रूप से गगन प्रकाश यादव, विजय नारायण वर्मा, विजय प्रताप पटेल, संजीव सिंह, धनंजय त्रिपाठी, शिव कुमार , अमर नाथ राय, वसीम अंसारी, जय प्रकाश यादव सहित इत्यादि लोग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button