Delhi News : नई दिल्ली के वसंत विहार इलाके में संदिग्ध हालात में 12 वर्षीय छात्र की मौत
नई दिल्ली : वसंत विहार इलाके में चिन्मय विद्यालय के अंदर छठी कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय प्रिंस नामक छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
नई दिल्ली : वसंत विहार इलाके में चिन्मय विद्यालय के अंदर छठी कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय प्रिंस नामक छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
नई दिल्ली, एजेंसी। दक्षिण पश्चिमी जिले के वसंत विहार इलाके में चिन्मय विद्यालय के अंदर छठी कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय प्रिंस नामक छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना आज सुबह मंगलवार की है। सुबह 10:15 बजे फॉर्टिस अस्पताल वसंत कुंज से दिल्ली पुलिस को यह सूचना दी गई कि बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस द्वारा शुरूआती पूछताछ में पता लगा कि बच्चे के मुंह से अचानक झाग निकलने लगा। उसके बाद स्कूल प्रशासन उसे फोर्टिस अस्पताल लेकर गई, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी तरफ इस घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वह लगातार स्कूल प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं कि प्रिंस का स्कूल के अंदर किसी लड़के से झगड़ा हुआ था, जिसके कारण उसकी मौत हुई है। मृतक बच्चे के परिजन और रिश्तेदारों ने चिन्मय विद्यालय के बाहर खड़े होकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।