दत्तात्रेय ने बुद्ध पूर्णिमा की दी बधाई

चंडीगढ़ : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुवार को देश और प्रदेशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा पर्व हिंदू और बौद्ध दोनों ही धर्मों के लोग मनाते हैं। यह बैसाख माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। बुद्ध का मानना था कि यदि लोग एक निश्चित तरीके से व्यवहार करते हैं तो वे अपने दुखों और कष्टों से मुक्त हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सही कर्म, दृढ़ संकल्प, व्यायाम, आजीविका, ध्यान, स्मृति, अवलोकन और वाणी का पालन करें।
उन्होंने कहा, “ हम सब को भगवान बुद्ध के महान सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाकर तथा उनके दिखाये मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास करना चाहिये।”