अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत दिल्ली प्रांत की तरफ से “ग्राहक जागरण पखवाड़ा” मनाया गया

लक्ष्मी नारायण मंदिर,फैज़ रोड,करोल बाग से जागरण यात्रा शुरू होकर करोल बाग मार्केट में घुमाई गई अतिथि के रूप में क्षेत्र के मशहूर समाज सेवी आदरणीय रामदास मलिक जी का रहना हुआ,रामदास जी न सिर्फ यात्रा में रहे बल्कि पूरी यात्रा में समिति के साथ चलकर उनके पखवाड़े को सफल बनाने का प्रयास किया

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत दिल्ली प्रांत की तरफ से “ग्राहक जागरण पखवाड़ा” मनाया गया

लक्ष्मी नारायण मंदिर,फैज़ रोड,करोल बाग से जागरण यात्रा शुरू होकर करोल बाग मार्केट में घुमाई गई अतिथि के रूप में क्षेत्र के मशहूर समाज सेवी आदरणीय रामदास मलिक जी का रहना हुआ,रामदास जी न सिर्फ यात्रा में रहे बल्कि पूरी यात्रा में समिति के साथ चलकर उनके पखवाड़े को सफल बनाने का प्रयास किया,इस पखवाड़े का लक्ष्य था ग्राहकों को जगाना,किसी भी तरह के झूठे और गलत तरीके के विज्ञापन और फ्रॉड में न फंसे,

पिछले कुछ दिनों से जिस तरह देखा गया है कि किस तरह आजकल ऑनलाइन फ्रॉड,स्कैम और भारत के ग्राहकों को लूटने की साजिश की जा रही है उसके खिलाफ यह आंदोलन बहुत अच्छा कार्य कर रही है और अपनी मुहीम में नए नए लोगों,समाज सेवकों को जोड़ने का कार्य किया आज रामदास मलिक जी के साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक दिनकर जी,अशोक कपूर जी का भी रहना हुआ।

delhinews-ग्राहक-जागरण-पखवाड़ा

रामदास जी ने संस्था को आश्वासन दिलाया कि वो पूरे तन,मन,धन से उस संस्था के साथ न सिर्फ खड़े हैं बल्कि उनके कार्यों की सराहना करते हुए पूरे जीवन भर साथ रहने का संकल्प लेते हैं,पंडित संजय शांडिल्य जी और अजय शर्मा जी भी इस यात्रा में शामिल हुए। यात्रा के सफल आयोजन के लिए रामदास जी ने सभी को शुभकामनाएं दीं और सभी का अभिवादन भी किया,निश्चित तौर पर आने वाले समय में यह सबसे महत्वपूर्ण होगा कि किस तरह समाज से,बाजारों से,ऑनलाइन मार्केटिंग से ग्राहक को बचाया जाए और उनकी पैसों की लूट से निकाला जाए

इसके लिए जरूरी है ऐसी यात्राएं ऐसा संस्थाएं समय समय पर क्षेत्र में सेवा और धर्म के कामों से जुड़े रहे रामदास मलिक जी सदैव अच्छे कार्यों के लिए सबसे आगे आकर साथ खड़े दिखते हैं और किसी भी तरह की मदद चाहिए हो किसी भी संस्था की,मंदिर,गुरुद्वारे लड़कियों की शादियां आदि सभी सामाजिक धार्मिक कार्यों में अव्वल नंबर पर की सेवा करने के लिए आगे आता है तो रामदास मलिक जी हैं आज इस यात्रा को सफल बनाने के लिए और संस्था से जुड़ने के लिए रामदास जी पहुंचे तो उनका स्वागत,सम्मान संस्था के वरिष्ठ संस्था के अधिकारी दीपक चोपड़ा जी ने और संस्था के लोगों द्वारा हुआ भविष्य में संस्था ने रामदास जी के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button