शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार का श्रेय मोदी सरकार को: सिन्हा

वाराणसी : जम्मू कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार हुए जिससे छात्रों को उनके सपनों को साकार करने में मदद मिली।
श्री सिन्हा ने यहां जलालपुर, वाराणसी में महर्षि संदीपनी पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “ समाज के वंचित और हाशिए पर मौजूद वर्गों की सेवा करने के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, मुझे विश्वास है कि महर्षि संदीपनी पब्लिक स्कूल बच्चों को व्यापक और समग्र शिक्षा प्रदान करना जारी रखेगा।”
उपराज्यपाल ने कहा, “ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, देश के शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार हुए और छात्रों को उनके सपनों को साकार करने में सक्षम बनाया गया। बेहतर शैक्षिक बुनियादी ढांचा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत की शिक्षा प्रणाली को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।” उन्होने शिक्षण-सीखने की प्रक्रिया को और अधिक आकर्षक बनाने और छात्रों के बीच आलोचनात्मक सोच, रचनात्मकता, समस्या समाधान और सहयोग को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर शिक्षाविद् एवं सामाजिक कार्यकर्ता जीतेन्द्र नाथ सिंह; विद्यालय प्रबंधन के सदस्य, प्रमुख नागरिक, कर्मचारी, विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।