कांग्रेस की अनुराधा ने 47.09 प्रतिशत वोट प्राप्त कर जीत की हासिल

शिमला, :  हिमाचल प्रदेश विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या एक से बढ़कर दो हो गई है। लाहौल-सीट पर कांग्रेस की अनुराधा राणा ने 47.09 प्रतिशत वोट प्राप्त कर जीत हासिल की है। पांच सौ सैंतीश पोस्टल बैलेट सहित अनुराधा राणा को 9 हजार 414 वोट प्राप्त हुए। राणा के निकटतम प्रत्याशी व पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय को 37.28 प्रतिशत वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को विधानसभा के उप चुनाव में यहां शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
भाजपा मात्र 15.25 प्रतिशत पर ही सिमट गई। वर्ष 2022 में कांग्रेस के टिकट पर रवि ठाकुर ने रामलाल मार्कण्डेय को हराकर चुनाव जीता था। भाजपा के टिकट पर रवि ठाकुर का ग्राफ 52.91 प्रतिशत से गिर कर 15.25 प्रतिशत रह गया।
उप चुनाव में अनुराधा ठाकुर को कुल 9 हजार 414 वोट प्राप्त हुए। भाजपा से बगावत कर मैदान में उतरे मार्कण्डेय को 7 हजार 454 वोट प्राप्त हुए। भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर 3049 पर ही सिमट गए।
अनुराधा राणा की जीत के बाद विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या दो हो गई है। मौजूदा में सिरमौर के पच्छाद क्षेत्र से रीना कश्यप ही एक मात्र महिला विधायक थी।
अनुराधा राणा कुछ वर्षों पहले लाहौल-स्पीति जिलाधीश कार्यालय में आउटसोर्स पर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थी। पंचायती राज के चुनाव में उन्हें जिला परिषद के चुनाव में उतारा गया। यहां उन्होंने जीत दर्ज की। वह जिला परिषद लाहौल-स्पीति की चेयरमैन बनी। रवि ठाकुर ने ही उन्हें राजनीति में पदार्पण का मौका दिया और भाग्य का पलटा देखिए कि आज वह विधानसभा में पहुंच गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button