ई-रिक्शा के चालान काटने पर भाजपा नेता शशी शंकर तिवारी ने किया प्रदर्शन

चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश सचिव शशी शंकर तिवारी ने बताया की चंडीगढ़ ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा 4-5दिनों से काफ़ी संख्या में ई-रिक्शा के चालान कर रहे है ,जो चालान की रकम 15,000-32,000 तक का है,जो बिल्कुल गलत हैं।

चंडीगढ़ ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा ई-रिक्शा के चालान काटने पर भाजपा नेता शशी शंकर तिवारी के नेतृत्व में किया प्रदर्शन

चालान की रकम 15,000 से 32,000 तक हो रहा हैं गरीबों के साथ अन्याय

चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश सचिव शशी शंकर तिवारी ने बताया की चंडीगढ़ ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा 4-5 दिनों से काफ़ी संख्या में ई-रिक्शा के चालान कर रहे है ,जो चालान की रकम 15,000-32,000 तक का है,जो बिल्कुल गलत हैं। ई-रिक्शा से ही प्रदूषण पर काफ़ी रुकाव, आगे तिवारी ने बताया की ई-रिक्शा वालों ने मौलीजगारा में इकत्रित होकर अपनी समस्या शशी शंकर तिवारी को बताया एवं ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ़ विरोध जताया,

शशी शंकर तिवारी ने कहा की जंहा चंडीगढ़ प्रशासन एक तरफ़ प्रदुषण मुक्त चंडीगढ़ की बात कर रहा हैं ,उस प्रदूषण मुक्त में इन बैटरी वालों ई-रिक्शा का बहुत बड़ा योगदान हैं इसके अलावा काफ़ी संख्या में बेरोज़गार ,नौजवान रोजी-रोटी कमा कर बच्चे पाल रहे हैं जो इतनी बड़ी रकम का चालान काटना बिल्कुल गलत अगर कोई जाने अनजाने में ई-रिक्शा वालों से गलती हो जाती हैं तो उसको ट्रैफ़िक पुलिस वालों को जागरूक करना चाहिये।

ई-रिक्शा के चालान काटने पर भाजपा नेता शशी शंकर तिवारी ने किया प्रदर्शन

पहले ई-रिक्शा वालों को जागरूक किया जाए:

काफ़ी संख्या में इकट्ठे हुए ई-रिक्शा वालों ने कहा की हम इस ट्रेफिक लाइन सेक्टर-29 का घेराव करेंगे जैसे ही मौलीजागरां से सेक्टर-29 ई-रिक्शा वाले जाने को तैयार हुए तो मौके पर थाना प्रभारी मौलीजागरां हरी ओम शर्मा दलबल के साथ आये आकर थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारी से बात कर आश्वासन दिया की आप लोगो के साथ नाजाएज़ नहीं होगा जो इस मौके पर तिवारी ने ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर नसीब सिंह से फ़ोन पर बात चित करी जो उन्होंने भी आश्वाशन दिया की कल दिनांकः24-01-2025 को बैठ कर बात चित कर कोई ना कोई हल निकालेंगे और इन ई-रिक्शा वालों के साथ कोई भी नाजाएज़ नहीं होगा।

इस प्रदर्शन में मुख्य रूप उपस्तिथ : भाजपा नेता दीपचंद यादव ,विजय यादव ,अजय पांडे ,शिव कुमार इत्यादि काफी संख्या में सभी ने सहयोग दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button