बाइक सवार अपराधियों ने हथियार दिखाकर सीएसपी संचालक से लूटे एक लाख
सुपौल - छातापुर थाना क्षेत्र के चुन्नी-छातापुर पथ में गुरुवार के पूर्वाह्न 11 बजे दिनदहाड़े हुई लूट की घटना में एक सीएसपी संचालक से बाइक सवार दो अपराधियों ने एक लाख रुपए लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधी फायरिंग कर छातापुर की दिशा में फरार हो गए। घटना छातापुर थाना से महज ढाई किमी दूर चुन्नी पंचायत के वार्ड नंबर एक में कब्रिस्तान के समीप हुई बताई जाती है।

बाइक सवार अपराधियों ने हथियार दिखाकर सीएसपी संचालक से लूटे एक लाख, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग
आरएनएन/सुपौल – छातापुर थाना क्षेत्र के चुन्नी-छातापुर पथ में गुरुवार के पूर्वाह्न 11 बजे दिनदहाड़े हुई लूट की घटना में एक सीएसपी संचालक से बाइक सवार दो अपराधियों ने एक लाख रुपए लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधी फायरिंग कर छातापुर की दिशा में फरार हो गए। घटना छातापुर थाना से महज ढाई किमी दूर चुन्नी पंचायत के वार्ड नंबर एक में कब्रिस्तान के समीप हुई बताई जाती है। घटना के बारे जानकारी देते हुए पीड़ित सीएसपी संचालक छातापुर पंचायत के नरहैया वार्ड नंबर दो निवासी रोशन कुमार ने बताया कि छातापुर बाजार स्थित एटीएम से एक लाख रुपए निकालकर वे बाइक से चुन्नी पंचायत के वार्ड नंबर दो में संचालित अपने एसबीआई के सीएसपी सेंटर जा रहे थे।
लोगों के जुटने की आशंका में बदमाशों ने फायरिंग की:
इसी क्रम में चुन्नी बड़ी कब्रिस्तान के समीप सामने से आ रही एक सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और हथियार के बल पर उनकी जेब से एक लाख रुपए निकाल लिया। शोर मचाने पर आसपास से लोगों के जुटने की आशंका में बदमाशों ने फायरिंग की और छातापुर की दिशा में भाग निकले। घटना की सूचना पर डायल 112 और स्थानीय पुलिस सदल बल मौके पर पहुंची और घटना से अवगत होकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। इधर, घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है और छातापुर पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है।
हालिया चंद माह की घटनाओं पर गौर करें तो पुलिस को विभाग से पूर्व से अधिक साधन उपलब्ध रहने के बावजूद निष्क्रियता का परिणाम है कि थाने से ढाई किमी की दूरी पर हथियार लहराते अपराधी लूट की वारदात को अंजाम दे देते हैं और पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में खदेड़ने की बजाय पीड़ित से आवेदन मिलने की प्रतीक्षा में होती है। इतना ही नहीं चंद कदम की दूरी पर प्रखंड कार्यालय और आसपास के क्षेत्रों से बाइक की चोरी घटनाएं आम हैं बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे तमाशबीन बनी है। इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस स्थल पर पहुंची है। छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।