मांसाहारी होटल में छापेमारी कर पुलिस ने विदेशी शराब की बरामद, 1 गिरफ्तार
सुपौल -जिले के छातापुर थाना क्षेत्र स्थित महद्दीपुर बाजार के एक मांसाहारी होटल से पुलिस ने बुधवार को बोरी में पैक विदेशी शराब बरामद किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मांसाहारी होटल से बोरी में बंद विदेशी शराब की बोतलें बरामद की।

मांसाहारी होटल में छापेमारी कर पुलिस ने विदेशी शराब की बरामद, एक गिरफ्तार
सुपौल -जिले के छातापुर थाना क्षेत्र स्थित महद्दीपुर बाजार के एक मांसाहारी होटल से पुलिस ने बुधवार को बोरी में पैक विदेशी शराब बरामद किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मांसाहारी होटल से बोरी में बंद विदेशी शराब की बोतलें बरामद की। पुलिस ने बरामद शराब के साथ होटल संचालक माधोपुर वार्ड नंबर 06 निवासी शंकर भगत के पुत्र वैद्यनाथ कुमार भगत को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वैद्यनाथ कुमार भगत के पास से 16.69 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है और उक्त अवैध कारोबारी को गुरुवार को न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।
लोगों की मानें तो हाल के दिनों में छातापुर थाना क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार चरम पर है और स्थानीय पुलिस गाहे-बगाहे कार्रवाई कर कर्तव्य की इतिश्री कर लेती है। सूत्रों की मानें तो शाम ढलते ही शराब के धंधेबाज चौक चौराहे पर जम जाते हैं जहां से फोन काल के जरिए होम डिलीवरी करना आसान होता है। बावजूद पुलिस की पैनी नजर इनपर नहीं पड़ती है और ऐसे कारोबारी बेरोकटोक धंधे को देर रात तक परवान चढ़ाते रहते हैं।