Bihar : प्रतियोगी परीक्षा में अनुत्तीर्ण प्राइवेट टीचर ने फंदे से झूल की खुदकुशी
सुपौल -जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत वार्ड नंबर 18 में सीटीईटी परीक्षा परीक्षा में असफल एक 30 वर्षीय प्राइवेट टीचर ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान कर्णपट्टी गांव का रहनेवाला वार्ड नंबर 13 निवासी वैद्यनाथ यादव के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है।

प्रतियोगी परीक्षा में अनुत्तीर्ण प्राइवेट टीचर ने फंदे से झूल की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
सुपौल -जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत वार्ड नंबर 18 में सीटीईटी परीक्षा परीक्षा में असफल एक 30 वर्षीय प्राइवेट टीचर ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान कर्णपट्टी गांव का रहनेवाला वार्ड नंबर 13 निवासी वैद्यनाथ यादव के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है। मुकेश पिछले चंद वर्षों से सुपौल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी घर-घर ट्यूशन पढ़ाकर कर रहा था। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे लोगों ने मौके पर मुकेश का कमरा भीतर से बंद पाया। जब पास के कमरे के लोगों ने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो प्रत्युत्तर नहीं मिला। इसके बाद उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया गया, बावजूद जवाब नहीं मिलने पर खिड़की से झांक कर देखा तो वह फंदे से झूल रहा था।
अक्सर वह अकेले कमरे में बंद रहा करता था:
आनन-फानन में कमरे में घुस कर उसे फंदे से नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। पड़ोस के राकेश कुमार ने बताया कि हाल ही में सीटीईटी का परिणाम जारी हुआ था जिसमें असफल होने के बाद से मुकेश तनाव में दिख रहा था। बताया कि रिजल्ट जारी होने के बाद से अक्सर वह अकेले कमरे में बंद रहा करता था। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस स्थलीय मुआयना के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बताया जा रहा है कि मुकेश दो भाइयों में छोटा था और इस घटना ने परिवार वालों को झकझोर कर रख दिया है। परीक्षा में असफल होना एक मेहनती छात्र के लिए कितना भारी पड़ सकता है और इसके कारणों का दुष्प्रभाव एक आम जिंदगी को कैसे लील लेता है यह बातें चर्चा का विषय बनी थी। संदर्भ में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि गुरुवार देर शाम घटी इस घटना की सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।