Bihar News : खेत जोतने जा रहे ट्रैक्टर के नीचे दबकर दो लोगों की मौत, मामले को रफा-दफा करने में जुटे रहे पैरोकार
सुपौल -छातापुर थाना क्षेत्र के कटहरा वार्ड नंबर 06 में शनिवार की देर शाम खेत जोतने के लिए जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि मरीज को जिस वक्त अस्पताल लाया गया था, उस समय मनोज साह की सांसें चल रही थी। समय पर डॉक्टर होते तो मनोज की जान बच सकती थी।
खेत जोतने जा रहे ट्रैक्टर के नीचे दबकर दो लोगों की मौत, मामले को रफा-दफा करने में जुटे रहे पैरोकार
सुपौल -छातापुर थाना क्षेत्र के कटहरा वार्ड नंबर 06 में शनिवार की देर शाम खेत जोतने के लिए जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को घायल अवस्था में छातापुर सीएचसी पहुंचाया गया, लेकिन तत्काल अस्पताल में चिकित्सक की गैर-मौजूदगी के कारण परिजनों ने हो हंगामा किया। हालांकि हंगामे के बीच शोर शराबा सुनकर पहुंचे डॉ शशि शंकर ने जांचोपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना था कि मरीज को जिस वक्त अस्पताल लाया गया था, उस समय मनोज साह की सांसें चल रही थी। समय पर डॉक्टर होते तो मनोज की जान बच सकती थी। मृतकों की पहचान छातापुर थाना क्षेत्र के कटहरा वार्ड नंबर 06 निवासी प्रदीप साह के 12 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार एवं स्व. मिश्रीचंद साह के 45 वर्षीय पुत्र मनोज साह के रूप में हुई है।
छातापुर थाना क्षेत्र के कटहरा वार्ड नंबर 06 की घटना, गांव के ही ट्रैक्टर से हुआ हादसा
हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात तक अस्पताल में चीख पुकार मची रही। बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 06 निवासी मनोज साह अपने ही गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी मनोज साह के कल्टी लगे ट्रैक्टर से बस्ती के समीप खेत जुताई करवाने जा रहे थे। ट्रैक्टर पर उनके अलावा प्रदीप साह का पुत्र आशीष कुमार भी सवार था। इस बीच सामने से आ रहे पुआल लदे वाहन को साइड देने के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया और दोनों सवार नीचे दब गए। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर उक्त दोनों सहित तीन चार लोग सवार थे, जिनमें से एक को मामूली चोटें आई है। सूत्रों की मानें तो जिस वक्त घटना हुई ट्रैक्टर मालिक का भतीजा चला रहा था।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस दौरान सीएचसी परिसर में परिजन सहित आमलोगों की भीड़ लगी रही और सामंजस्य के लिए पैरोकारों की भी धमक महसूस की गई। हादसे के बाद सूचना पर सीएचसी पहुंची छातापुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है। वहीं दल बल के साथ भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय भी सीएचसी परिसर में देर रात तक जमे रहे।बताया जा रहा है कि घटना में दो लोगों की मौत के बाद रविवार को दिन भर पक्ष द्वय के बीच सामंजस्य के लिए पैरोकारों की बैठकों का दौर जारी था जो कंपनशेसन के आधार पर मामले को रफा-दफा करने में लगे थे।
इस बाबत पूछने पर छातापुर थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन शव के दाह संस्कार में लगे हैं, परिजनों से प्राप्त आवेदन के आलोक में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।