Bihar News : बिहार के सुपौल में सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत
सुपौल- जिले के जदिया थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है। पृथक कारणों से एक वृद्धा, एक वृद्ध व एक बालक असमय काल कलवित भी हुए हैं। मिल रही जानकारी अनुसार छातापुर-जदिया एसएच-91 पर शुक्रवार की शाम कोरियापट्टी चौक के समीप अज्ञात बाइक की टक्कर से एक 70 वर्षीय साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई।

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत, बाइक की टक्कर से वृद्ध तो बस की चपेट में वृद्धा मरीं, ई रिक्शा ने ले ली बालक की जान
आरएनएन/सुपौल– जिले के जदिया थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है। पृथक कारणों से एक वृद्धा, एक वृद्ध व एक बालक असमय काल कलवित भी हुए हैं। मिल रही जानकारी अनुसार छातापुर-जदिया एसएच-91 पर शुक्रवार की शाम कोरियापट्टी चौक के समीप अज्ञात बाइक की टक्कर से एक 70 वर्षीय साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान कोरियापट्टी पूरब पंचायत के राजगांव वार्ड नंबर-02 निवासी तारणी शर्मा के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि साइकिल सवार तारणी शर्मा कोरियापट्टी हाई स्कूल चौक के समीप घरेलू सामान की खरीदारी कर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वे स्कूल चौक से 10 मीटर दक्षिण पहुंचे, इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक श ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उन्हें गंभीर चोटें आई और वे सड़क पर गिरकर अचेत हो गए। आनन फानन में पुलिस ने वृद्ध को। अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले किया गया है।
आक्रोशित ग्रामीण यात्री बस को कब्जे में लेकर मुआवजे की मांग करने लगे:
वहीं दूसरी घटना अररिया-भपटियाही एनएच 327ई पर शनिवार की सुबह हुई। तमकुलहा के समीप एक यात्री बस की चपेट में आने से 80 वर्षीया वृद्धा की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वृद्धा की पहचान जदिया पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी पंचायत समिति सदस्य चंदन ठाकुर की दादी फुलिया देवी के रूप में हुई है। घटना से आक्रोशित ग्रामीण यात्री बस को कब्जे में लेकर मुआवजे की मांग करने लगे।
मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। जबकि तीसरी घटना जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 13 में हुई। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह खेदन महाराज स्थान के समीप ई रिक्शा की चपेट में आकर 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक गणेश यादव का इकलौता पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है। घटना के बारे मिली जानकारी अनुसार जदिया वार्ड नंबर 10 निवासी बद्री यादव अपना नया ई रिक्शा लेकर वार्ड नंबर-13 घुंघरू पासी के यहां पहुंचे थे। घर के समीप ई रिक्शा खड़ी कर वे घर के भीतर चले गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा:
इसी दौरान बस्ती के ही मुक्तिलाल यादव, बद्री यादव से ई रिक्शा की चाबी मांग कर चलाने लगा। इसी दौरान ई रिक्शा ने अनियंत्रित होकर समीप खेल रहे राहुल को टक्कर मार दी और उसके शरीर पर पलट गया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने बद्री यादव व मुक्तिलाल यादव को कमरे में बंद कर दिया और जख्मी राहुल को आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही जदिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद बद्री यादव एवं मुक्तिलाल यादव को ग्रामीणों से मुक्त कराते हुए हिरासत में लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शव को परिजनों के हवाले किया है।