Bihar News : राज्य स्वास्थ्य समिति ने स्वास्थ्य केंद्र छातापुर का जायजा लिया

सुपौल-राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना की दो सदस्यीय टीम ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छातापुर का जायजा लिया। टीम में आरबीएसके एसएचएसबी कंसल्टेंट मो इम्तियाजुद्दीन एवं श्री नारायण फाउंडेशन के कृष्ण कुमार भारती शामिल थे। हालांकि टीम के आने की पू्र्व सूचना के आलोक में अस्पताल प्रबंधन ने पहले से बाह्य व्यवस्था सुधार ली थी और अस्पताल का भीतरी क्षेत्र चकाचक दिख रहा था।

आरएचएसबी पटना की टीम ने सीएचसी का लिया जायजा, अधिकांश व्यवस्था से दिखे असंतुष्ट, प्रभारी बोले-दूर की जाएगी कमियां

सुपौल-राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना की दो सदस्यीय टीम ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छातापुर का जायजा लिया। टीम में आरबीएसके एसएचएसबी कंसल्टेंट मो इम्तियाजुद्दीन एवं श्री नारायण फाउंडेशन के कृष्ण कुमार भारती शामिल थे। हालांकि टीम के आने की पू्र्व सूचना के आलोक में अस्पताल प्रबंधन ने पहले से बाह्य व्यवस्था सुधार ली थी और अस्पताल का भीतरी क्षेत्र चकाचक दिख रहा था। बावजूद आउटसोर्सिंग के कार्य सहित अस्पताल की कई अन्य व्यवस्थाओं को लेकर टीम के सदस्यों ने असंतोष जाहिर किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने बारी-बारी से सभी कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया और उपलब्ध सुविधाओं के उपयोग में पाई गई कमी को लेकर संबंधित को फटकार लगाई।

इस क्रम में प्रसव कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण एवं भंडारण, टीकाकरण कक्ष, ओपीडी, आईपीडी आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान लैब में गंदगी देखकर टीम के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की तथा ड्यूटी पर मौजूद एएनएम से भी कार्य के बारे में जानकारी ली। जायजा के क्रम में अस्पताल के मुख्य द्वार के आसपास अतिक्रमण को लेकर चाहरदीवारी की आवश्यकता को रेखांकित किया तथा आउटसोर्सिंग के किचेन का हाल लिया। ज्ञात हुआ कि रेफरल के पुराने बिल्डिंग में आउटसोर्सिंग के कर्मी सपरिवार रहते हैं जहां इनडोर मरीजों का भोजन तैयार होता है। मौके पर आउटसोर्सिंग कर्मी से मरीजों को देय भोजन की जानकारी ली, लेकिन व्यवस्था से असंतुष्ट दिखे।

Bihar News : राज्य स्वास्थ्य समिति ने स्वास्थ्य केंद्र छातापुर का जायजा लिया

साफ सफाई और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को देखा गया:

इसके अलावा परिसर के जलजमाव एवं गंदगी को भी निहारा। मौके पर टीम के सदस्यों ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सीएचसी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है। इस दौरान उपलब्ध संसाधनों के उपयोग एवं कमियों की जानकारी ली गई है। कहा कि कुछ व्यवस्था दुरुस्त है तो कई व्यवस्था में कमी पाई गई है। वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ नवीन कुमार ने बताया कि आज कायाकल्प के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना से सीनियर कंसल्टेंट डॉ मो इम्तियाजुद्दीन और श्री नारायणी मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल सहरसा से कृष्ण कुमार भारती ने अस्पताल का जायजा लिया है। कायाकल्प के तहत विभिन्न प्रकार की पहलुओं को देखा गया। साफ सफाई और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को देखा गया है। जहां कमियां थीं उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button