Bihar News : बिहार के सुपौल में एक दिवसीय जलसा की तैयारी पूरी

छातापुर प्रखंड के माधोपुर पंचायत स्थित महद्दीपुर मेला ग्राउंड में आज आयोजित होने वाले एक दिवसीय जलसा की तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जलसा कमिटी के अध्यक्ष हसन अंसारी ने बताया कि एक दिवसीय अजीमोशान इस्लाह ए मोआशरा व कौमी एकता इजलास ए आम नामक जलसा गुरुवार की दोपहर 12 बजे से आरंभ होगा और रात के 09 बजे दुआ के साथ समापन किया जाएगा।

एक दिवसीय जलसा की तैयारी पूरी, कई नामचीन ओलमा ए केराम कौमी एकता इजलास में करेंगे तकरीर

आरएनएन/सुपौल – छातापुर प्रखंड के माधोपुर पंचायत स्थित महद्दीपुर मेला ग्राउंड में आज आयोजित होने वाले एक दिवसीय जलसा की तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जलसा कमिटी के अध्यक्ष हसन अंसारी ने बताया कि एक दिवसीय अजीमोशान इस्लाह ए मोआशरा व कौमी एकता इजलास ए आम नामक जलसा गुरुवार की दोपहर 12 बजे से आरंभ होगा और रात के 09 बजे दुआ के साथ समापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जलसा में कौम और मिल्लत के मौजूदा हालात और समाज में फैली कुरीतियों पर ओलमा ए केराम का तक़रीर होगा। समाज में अमन चैन के लिए लोगों को सही मार्गों पर चलने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बताया कि जलसा की तैयारी पूरी कर की गई है और जलसा स्थल पर महिला व पुरूष के लिए अलग अलग भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है।

कई नामचीन ओलमा ए केराम तकरीर करेंगे:

महिलाओं के पंडाल में प्रोजेक्टर के माध्यम से ओलमा-ए-केराम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे पंडाल की निगरानी के लिए एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। स्थल पर वाहनों के ठहराव के लिए पार्किंग एवं जलसा में शिरकत करने वालों के लिए शौचालय सहित पेयजल की व्यवस्था की गई है। मौलाना व मुफ़्ती जफीरउर्रहमान कासमी ने बताया कि जलसा में बिहार, झारखंड और उड़ीसा के अमीर ए शरीयत अहमद वली फैशल रहमानी के अलावा मौलाना मो नोमान, मौलाना मुमताज आलम रहमानी, मौलाना व मुफ़्ती सोहराब आलम नदवी, इमारत ए शरिया फुलवारी शरीफ पटना के मौलाना व मुफ़्ती शमीम अकरम रहमानी, मौलाना व मुफ़्ती सैफुल्लाह गाजी चतुर्वेदी, मौलाना व मुफ़्ती मो अंसार कासमी, शायर तौहिद अनवर, मौलाना रियाजुद्दीन कासमी सहित कई नामचीन ओलमा ए केराम तकरीर करेंगे।

BiharNews-बिहार के सुपौल में एक दिवसीय जलसा की तैयारी पूरी

मौके पर स्थानीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष हरेराम चौधरी ने कहा कि जलसा शांतिपूर्वक सम्पन्न हो इसके लिए दोनों ही कौम के लोग तैयारी में जुटे हैं। जलसा के आयोजन से आपस में मिल्लत का पैगाम जाएगा और समाज में फैली बुराइयों पर लगाम कसेगा। आयोजित पीसी को मुखियापति मोती अहमद, रफी अहमद, मदन श्रीवास्तव, पंकज भुस्कुलिया, मौलाना अब्दुल हसन, राजू खान, मो मुस्तुफा, अफजाल अंसारी, रंजय मसैता ने भी संबोधित किया। मौके पर मंज़र खान, मो अलीशेर, आसिफ खान, मो जहांगीर, गफ्फार साफी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button