Bihar News : पुलिस-पब्लिक में झड़प, सड़क जाम, पत्थरबाजी, पुलिस ने भांजी लाठियां
सुपौल- जिले के त्रिवेणीगंज में पुलिस-पब्लिक में झड़प, सड़क जाम के दौरान पत्थरबाजी, पुलिस ने भांजी लाठियां घटना तब शुरू हुई जब 100 से अधिक लोग लाठी-डंडे से लैस होकर त्रिवेणीगंज थाना पहुंच गए। भीड़ थाने के पास सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगी।
सुपौल- जिले के त्रिवेणीगंज में पुलिस-पब्लिक में झड़प, सड़क जाम के दौरान पत्थरबाजी, पुलिस ने भांजी लाठियां
सुपौल– जिले के त्रिवेणीगंज में गुरुवार को पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई जिसमें दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। घटना तब शुरू हुई जब 100 से अधिक लोग लाठी-डंडे से लैस होकर त्रिवेणीगंज थाना पहुंच गए। किसी विवाद को लेकर नाराज़ लोग हुजूम बनाकर पुलिस से वार्ता करने आए थे। पुलिस ने इन्हें थाने के बाहर ही रोकने और समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ थाने के पास से त्रिवेणीगंज बाजार पहुंच गई और दुर्गा मंदिर के पास सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगी।
सड़क जाम के कारण स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गया। इसी दौरान जदिया पुलिस किसी काम से त्रिवेणीगंज आ रही थी। त्रिवेणीगंज बाजार में जाम देखकर जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार सहित पुलिस बल गाड़ी से उतरकर पैदल ही त्रिवेणीगंज थाना की ओर जाने लगे जिनपर आक्रोशित भीड़ ने पत्थर बरसाना शुरू कर दिया और खदेड़ने लगे। पत्थरबाजी में जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार चोटिल हो गए तब उन्होंने अपना पिस्तौल निकालकर पत्थर बरसा रही भीड़ की ओर तान दिया।
एसएचओ के एक्शन में आते ही पुलिस बलों ने जाम में शामिल हमलावरों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। दस पंद्रह मिनट तक सड़क रणक्षेत्र में तब्दील रहा और हालात बेकाबू होता देख पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। हालांकि झड़प का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस इसे भूमि विवाद की लड़ाई से जोड़कर देख रही है। स्थानीय लोगों का आक्रोश किस वजह से पनपा इसका पता लगाने में वरीय पदाधिकारी जुटे हुए हैं। घटना के बाद त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ व एसडीपीओ विपिन कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों अधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं और स्थिति पर नजरें बनाए हुए हैं।
फिलहाल,पुलिस ने शांति बहाली के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है, लेकिन स्थानीय लोगों के बीच तनाव का माहौल व्याप्त है। संदर्भ में त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ ने बताया कि सूचना मिली कि त्रिवेणीगंज दुर्गा मंदिर के पास कुछ लोगों द्वारा सड़क जाम किया गया है और जदिया थाने की पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया है। सूचना पर मैं स्वयं व त्रिवेणीगंज एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे तब तक पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया था।
अभी स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है और मामले की तफ्तीश की जा रही है। एसएचओ एसडीपीओ द्वारा नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। घटना क्यों घटी इसके बारे में विस्तार से एसएचओ व एसडीपीओ ही बता पाएंगे। बताया कि पत्थरबाजी में जदिया थानाध्यक्ष और कुछ पुलिस बल चोटिल हुए हैं। घटना को लेकर कुछ लोगों को डिटेन किया गया है, अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।