Bihar News : महादलित महिला और पुत्री को परिचारी ने लाठी डंडे से पीटा, बीडीओ बोले- जाएगा जेल
सुपौल-छातापुर में मवेशी चराने गई महादलित महिला व उनकी पुत्री को परिचारी ने लाठी डंडे से पीटा, बीडीओ बोले- जाएगा जेल। बीडीओ आवास के समीप खाली मैदान में रस्सी लगे मवेशी की खूंटी ठोंक रही थी महिला, पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर लगाई गुहार!
मवेशी चराने गई महादलित महिला व उनकी पुत्री को परिचारी ने लाठी डंडे से पीटा, बीडीओ बोले- जाएगा जेल।
सुपौल-छातापुर में अफसरशाही इस कदर बेलगाम है कि अब साहबों के परिचारी भी सरेआम लाठी भांजते है। गुरुवार की सुबह एस एच-91 के किनारे सामने आया जब अंचल कार्यालय के परिचारी ने एक महादलित महिला पर जमकर लाठियां चटकाई। इतना ही नहीं बीच बचाव कर रही उनकी बेटी के साथ भी धक्का मुक्की व मारपीट की घटना को अंजाम दिया। गालियां तो मुफ्त की रेवड़ी की तरह दी जा रही थी। मुख्यालय पंचायत निवासी महादलित महिला विकलांग ब्रह्मदेव राम की पत्नी 50 वर्षीया माया देवी का कुसूर बस इतना है कि उन्होंने आवासीय परिसर के आगे खाली मैदान में अपनी मवेशी चरने के लिए रस्सी लगी खूंटी ठोंकी थी।
पीड़ित महिला ने बताया कि बीडीओ साहब के सरकारी आवासीय परिसर के पास खाली मैदान में अपना मवेशी बांधने गई थी, इसी क्रम में सरकारी मकान में रह रहे अंचल के कर्मी संतोष मिश्रा ने मवेशी बांधने से मना किया और तत्क्षण आवेश में आते हुए लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने आई उनकी बेटी के साथ भी मारपीट किया। पीड़ित महिला ने बताया कि इससे पूर्व भी संतोष मिश्रा द्वारा उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। संतोष मिश्रा छातापुर अंचल में परिचारी के पद पर कार्यरत है जिसके कारनामे पूर्व से जगजाहिर होते रहे हैं।
पीड़िता ने स्थानीय थाना को दिए आवेदन में मारपीट के अलावा जाति सूचक गाली गलौज करने का भी आरोप लगाकर उचित कार्रवाई की गुहार लगाया है। इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि मैं फिलहाल त्रिवेणीगंज में हूं थाना पहुंचकर मामले को देखता हूं। वहीं सीओ राकेश कुमार ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है मैं अभी दिखवा लेता हूं। संदर्भ में पूछने पर बीडीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि परिचारी ने महादलित महिला को मारा है तो आवेदन के आलोक में कार्रवाई होगी और वह जेल जाएगा।