Bihar News : ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से घरों के बिजली उपकरण जले

सुपौल - बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत स्थित वार्ड नंबर 09 में मंगलवार की दोपहर प्राथमिक विद्यालय के समीप लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट शर्किट से दर्जनों घरों के बिजली उपकरण जल गए। इस दौरान घरों के उपयोग में लाए जा रहे पंखा सहित अन्य उपकरणों से धुआं निकलने लगा और हजारों की क्षति हो गई।

ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से घरों के बिजली उपकरण जले, नुक़सान से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आग जलाकर किया प्रदर्शन

आरएनएन/सुपौल – बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत स्थित वार्ड नंबर 09 में मंगलवार की दोपहर प्राथमिक विद्यालय के समीप लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट शर्किट से दर्जनों घरों के बिजली उपकरण जल गए। इस दौरान घरों के उपयोग में लाए जा रहे पंखा सहित अन्य उपकरणों से धुआं निकलने लगा और हजारों की क्षति हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अचानक उपभोक्ताओं का घर धुआं से भर गया और लोग घरों से बाहर निकल आए। घरों की वायरिंग से पटाखे फूटने जैसी आवाज निकलने लगी। इसी क्रम में कुछ घरों में लगे सिलिंग फैन गिर जाने से सो रहे चंद बच्चों को मामूली चोटें भी आईं। लोगों की मानें तो उन्हें लाखों की क्षति पहुंची है।

इस वाक्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय नाथपट्टी के समीप वीरपुर-बथनाहा मार्ग पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन कर रहे लोग बिजली विभाग से मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंचे बलुआ थानाध्यक्ष सुमित कुमार व प्रबुद्ध लोगों ने पहल कर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। विद्युत विभाग से अविलंब फाल्ट दूर करने के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम हटाया।

BiharNews-ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से घरों के बिजली उपकरण जले

लोगों ने बताया कि यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ है:

इधर, पीड़ित नागेंद्र झा, रुद्रानंद झा, ललित नारायण झा, दुर्गानंद झा, विनोद चौधरी, संतोष झा, सुशील चौधरी, कृत्यनानद झा, भुवन झा, मनोज पाठक, कुमदयानंद झा, कमानंद झा, माधव झा आदि ने बताया कि ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होने से उनके घरों में लगे टीवी, फ़्रीज, आरओ, पंखा, मोटर सहित अन्य उपकरण जलकर बर्बाद हो गए। बताया कि शार्ट सर्किट के कारण घर के वायरिंग को भी नुकसान पहुंचा है। लोगों ने बताया कि यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ है।

कहा कि इससे पूर्व भी शार्ट सर्किट हुआ था जिसकी शिकायत कनीय अभियंता विद्युत से की गई थी, लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। मामले में बलुआ थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है। वहीं विद्युत जेई वीरपुर धनंजय कुमार ने बताया कि लोगों से शिकायत मिली थी और कुछ जगहों पर दुरुस्त भी करवाया गया था, जिस जगह शार्ट शर्किट हुआ है अविलंब ठीक करवाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button