Bihar News : शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला
सुपौल- जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में शराब की गुप्त सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया। मिल रही जानकारी अनुसार रविवार की देर शाम छापेमारी के दौरान महिलाओं के समूह ने ईंट, पत्थर से पुलिस टीम पर हमला किया।

शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष सहित 11 पुलिसकर्मी चोटिल
आरएनएन /सुपौल– जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में शराब की गुप्त सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया। मिल रही जानकारी अनुसार रविवार की देर शाम छापेमारी के दौरान महिलाओं के समूह ने ईंट, पत्थर से पुलिस टीम पर हमला किया। अचानक हुए इस हमले में प्रतापगंज थानाध्यक्ष प्रमोद झा सहित 11 पुलिस कर्मी घायल व चोटिल हो गए हैं। पुलिस वाहन का शीशा भी तोड़ दिया गया है और वाहन को भी क्षति पहुंचाई गई है। घटना प्रतापगंज थाना क्षेत्र के टेकुना वार्ड नंबर 09 इमामपट्टी आदिवासी टोले की में हुई बताई जा रही है।
हालांकि मौके से प्रतापगंज पुलिस तकरीबन 45 लीटर देशी शराब बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। बताया जा रहा है कि देर शाम विशेष अभियान के तहत शराब बरामदगी की छापेमारी के लिए प्रतापगंज थानाध्यक्ष प्रमोद झा के नेतृत्व में पुअनि नीरज कुमार आचार्य, अंजली कुमारी, लाला कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों का दल तेकुना पंचायत के वार्ड नंबर 09 स्थित इमामपट्टी आदिवासी टोला पहुंचा था। गुप्त सूचना के आलोक में आदिवासी टोला में पहुंचकर पुलिस शराब की खोजबीन कर रही थी। इस दौरान तकरीबन 30 से 40 की संख्या में आदिवासी महिलाओं के समूह ने पुलिस टीम पर ईंट, पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया।
पुलिस की टीम ने मौके से करीब 45 लीटर देशी शराब भी बरामद किया:
अचानक हुए हमले से पुलिस कर्मियों में अफरातफरी मच गई। आदिवासी महिलाओं द्वारा अंधाधुंध चलाए जा रहे पत्थरों से थानाध्यक्ष प्रमोद झा सहित 11 पुलिस कर्मी चोटिल होकर घायल हो गए। इस बीच महिलाओं ने पुलिस वाहन सहित दो बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं इस घटना में एक आदिवासी महिला के भी जख्मी होने की सूचना मिल रही है। जानकारी मिली है कि पुलिस की टीम ने मौके से करीब 45 लीटर देशी शराब भी बरामद किया है। प्रतापगंज थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि छापेमारी के दौरान महिलाओं के झुंड ने ईंट, पत्थर से हमला किया है, मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।