Bihar News : सुपौल में नशीले पदार्थ के साथ नहर में गिरी कार, दो तस्कर जख्मी

Bihar News : प्रतिबंधित नशीला पदार्थ लेकर भागने के दौरान कोसी पूर्वी मुख्य नहर में गिरी कार, सवार दो कथित तस्कर जख्मी

Bihar News : प्रतिबंधित नशीला पदार्थ लेकर भागने के दौरान कोसी पूर्वी मुख्य नहर में गिरी कार, सवार दो कथित तस्कर जख्मी

सुपौलबलुआ थाना क्षेत्र के पूर्वी कोसी मुख्य नहर मार्ग में गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख प्रतिबंधित नशीला पदार्थ लेकर भागने के दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार में सवार दो कथित तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे पुलिस की मदद से प्रतापगंज सीएचसी ले जाया गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त कार में प्रतिबंधित नशीला पदार्थ था जिसे पुलिस द्वारा जब्त किया गया है।

हालांकि नशीला पदार्थ क्या है? और कितनी मात्रा में है इसका खुलासा पुलिस अभी नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि वरीय पुलिस अधिकारी के समक्ष शुक्रवार को मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं दुर्घटना वाले स्थल पर जमा भीड़ कार से स्मैक बरामदगी की चर्चा कर रहे थे। हकीकत क्या है यह तो पुलिस ही बेहतर बता सकती है।

Bihar News : सुपौल में नशीले पदार्थ के साथ नहर में गिरी कार, दो तस्कर जख्मी

लोगों ने बताया कि घटना के तत्काल बाद पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाकर दुर्घटनाग्रस्त कार को नहर से बाहर निकलवाने के प्रयास में जुटी थी। प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार को बलुआ पुलिस पूर्वी कोसी मुख्य नहर स्थित साइफन के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी क्रम में सफेद रंग की कार एचआर 26 डीजी/ 9916 का चालक पुलिस को देखकर गाड़ी भगाने लगा। जिसका बलुआ पुलिस ने पीछा किया। इसी दौरान ठूठी पंचायत में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर करीब दस फीट उछाल लेते हुए नहर में जा गिरी।

इस घटना में कार में सवार चालक सहित सवार दो कथित तस्कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के तत्काल बाद पीछा कर रही बलुआ पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने दोनो घायलों को इलाज के लिए प्रतापगंज अस्पताल भेजा। कार सवार घायल की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के महेशपट्टी निवासी नूर मोहम्मद का 24 वर्षीय पुत्र साजिद अनवर एवं वीरपुर वार्ड नंबर 10 निवासी शंभू प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि उक्त कार से लगातार अवैध धंधे को अंजाम दिया जा रहा था। बीते 11 नवंबर को भी उक्त कार ने एन एच 27 पर अवैध पदार्थ तस्करी के क्रम में एक अन्य कार में टक्कर मार दी थी, जिसकी तत्काल फोटो भेजकर तात्कालीन थानाध्यक्ष को सूचना दी गई थी। हालांकि ललितग्राम पुलिस की गाड़ी जब तक निकली कथित तस्कर रानीपट्टी नहर मार्ग से फरार हो चुके थे।

संदर्भ में बलुआ थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद कार पुलिस को देख भागने का प्रयास किया इसी क्रम में कार नहर में जा गिरी। कहा कि कार की तलाशी लेने पर कुछ प्रतिबंधित सामग्री को जब्त किया गया है। अभी सामान का आकलन शेष है। वरीय अधिकारी के समक्ष आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button