Bihar News : मुख्य नहर में गिरी कार से 419.08 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
मुख्य नहर में गिरी कार से 419.08 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, पुलिस अभिरक्षा में जख्मी तस्कर का चल रहा इलाज
![मुख्य नहर में गिरी कार से 419.08 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, पुलिस अभिरक्षा में जख्मी तस्कर का चल रहा इलाज](/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-29-at-21.32.02-scaled.jpeg)
सुपौल में मुख्य नहर में गिरी कार से 419.08 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, पुलिस अभिरक्षा में जख्मी तस्कर का चल रहा इलाज
सुपौल-बीते गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान ठूठी पंचायत के कोसी पूर्वी मुख्य नहर में गिरी कार से पुलिस ने 419.08 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। इसके साथ ही मौके से जख्मी अवस्था में धराए दो तस्करों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है। पुलिस ने नहर से तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार संख्या एच आर 26 डीजी/9916 निकलवाकर कब्जे में लिया है। गिरफ्तार तस्कर अररिया जिले के घूरना थाना क्षेत्र स्थित चिलमिलिया वार्ड नंबर सात निवासी नूर मोहम्मद का पुत्र साजिद अनवर एवं दूसरा वीरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 निवासी शंभू प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है। जो फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत है।
मालूम हो कि गुरुवार को बलुआ पुलिस थाना क्षेत्र के 58 आरडी कोसी पूर्वी मुख्य नहर पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी क्रम में चैनपुर की दिशा से एसएच 91 के रास्ते अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से तस्कर बलुआ की ओर आ रहे थे। वाहन चेकिंग में पुलिस को देखकर तस्कर अपनी कार को वापस घुमाकर मेन केनाल मार्ग से ठूठी की ओर तेजी से भागने लगा। शक होने के बाद पुलिस ने तस्कर की कार का पीछा किया। इस दौरान तेज रफ्तार से भागने के दौरान तस्कर की कार लालपुर उपशाखा कचरा भवन के समीप अनियंत्रित होकर सड़क की रेलिंग को पार करते हुए नहर में जा गिरी और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने ब्राउन शुगर बरामद किया-
इस घटना में कार में सवार दोनों तस्कर गंभीर रूप से जख्मी होकर क्षतिग्रस्त कार में फंस गए। मौके पर पीछा कर रही बलुआ पुलिस भी पहुंच गई, जिसने जख्मी दोनों तस्कर को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। कार की तलाशी लेने पर आगे वाली सीट के नीचे से पुलिस ने ब्राउन शुगर बरामद किया है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित मूल्य 20 लाख से अधिक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक तस्कर का पैर फ्रेक्चर हो गया है।
दो तस्कर को गिरफ्तार किया-
सूत्र बताते हैं कि दोनों तस्कर का गैंग इस गोरखधंधे में शामिल है जो लगातार इस अवैध कारोबार को अंजाम देता आ रहा है। संदर्भ में थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने बताया कि 419.08 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। मौके से तस्कर की क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर थाना लाया गया है। कहा कि साजिद अनवर सुपौल में इलाजरत है। जबकि सोनू कुमार का इलाज मधेपुरा में चल रहा है। बताया कि दोनों तस्कर के विरुद्ध ड्रग्स एंड नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुटी है।