Bihar : पप्पू यादव समर्थकों के बिहार बंद का जिले में रहा मिला जुला असर

सुपौल - पूर्णिया सासंद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर नाराज़ बीपीएससी परीर्थियों के समर्थन में आहूत बिहार बंद का असर जिले में मिला जुला रहा। सुबह से ही पप्पू यादव समर्थक सड़कों पर व्यवसायियों से बंदी का समर्थन मांगते रहे। इस दौरान सड़क के यातायात पर भी प्रतिकूल असर पड़ा।

पप्पू यादव समर्थकों के बिहार बंद का जिले में रहा मिला जुला असर, कहीं रोकी गाड़ियां तो कहीं सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन

सुपौल – पूर्णिया सासंद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर नाराज़ बीपीएससी परीर्थियों के समर्थन में आहूत बिहार बंद का असर जिले में मिला जुला रहा। सुबह से ही पप्पू यादव समर्थक सड़कों पर व्यवसायियों से बंदी का समर्थन मांगते रहे। इस दौरान सड़क के यातायात पर भी प्रतिकूल असर पड़ा। कहीं गाड़ियां रोकी गई तो कहीं सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था से नाराज 70वीं बीपीएससी परीक्षार्थियों की परीक्षा दोबारा आयोजित करने की मांग की। संदर्भ में युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि आहूत बिहार बंद सफल रहा है, जिसमें व्यापारी वर्गों ने सराहनीय सहयोग किया। उन्होंने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार कुंभकर्णी निद्रा में सोयी हुई है।

बताया कि जब तक परीक्षार्थियों से दोबारा परीक्षा नहीं ली जाएगी पप्पू यादव की सेना सड़क पर उतरकर आंदोलन करती रहेगी। मौके पर जाप के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है। किसानों को निर्धारित दर से ऊंची कीमतों पर खाद खरीदनी पड़ रही है। थाना से लेकर कार्यालयों में आम आदमी की नहीं सुनी जाती। कहा कि सरकार बीपीएससी अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद‌ करे। उन्होंने सभी केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दोबारा करवाने की मांग की।

Bihar : पप्पू यादव समर्थकों के बिहार बंद का जिले में रहा मिला जुला असर

बंद के दौरान जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष नंद कुमार चौधरी, युवि शक्ति जिलाध्यक्ष शिव कुमार यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष मो मिनतुल्लाह, परमेश्वरी यादव, ओम प्रकाश विश्वास, जाप के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव, ललन कुमार भगत, मो इस्लाम, सतीश कुमार राय, संतोष कुमार, मो तनवीर, पप्पू, अजय चौधरी, अनवारुल हक, रवि यादव, पुरुषोत्तम आनंद, सतीश यादव, आशीष मंडल की सक्रियता रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button