भारती सेवा सदन ट्रस्ट अररिया महाकुंभ मेले में भी दे रहे हैं अपनी सेवाएं
महाकुंभ में संगम स्नान के लिए भारत के हर राज्य से लाखों श्रद्धालुओं के अलावे बड़ी संख्या में गंगा किनारे धूनी समाए साधु संतों का बड़ा अनोखा संसार बसा हुआ है, जहां सभी चाहते हैं कि इन साधु संतों और देश विदेश से आए हुए अतिथियों , श्रद्धालुओं और लोगों द्वारा आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं को कुछ ना कुछ रूप में सेवाएं देते रहें।

भारती सेवा सदन ट्रस्ट अररिया ने उत्तर प्रदेश के महाकुंभ मेले में भी दे रहे हैं अपनी सेवाएं।
महाकुंभ में संगम स्नान के लिए भारत के हर राज्य से लाखों श्रद्धालुओं के अलावे बड़ी संख्या में गंगा किनारे धूनी समाए साधु संतों का बड़ा अनोखा संसार बसा हुआ है, जहां सभी चाहते हैं कि इन साधु संतों और देश विदेश से आए हुए अतिथियों , श्रद्धालुओं और लोगों द्वारा आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं को कुछ ना कुछ रूप में सेवाएं देते रहें। इसी क्रम में बिहार राज्य के अररिया जिला से भारती सेवा सदन ट्रस्ट एकमात्र सेवा कैंप महाकुंभ मेले में लगाए हुए हैं, जो बीते 13 जनवरी से निःशुल्क सेवाएं दे रहे हैं ,जहां सभी लोगों के लिए निःशुल्क रात्रि विश्राम, शौचालय की व्यवस्था,अल्पाहार व भोजन के साथ-साथ सांस्कृतिक व भजन कार्यक्रम तथा 24 घंटे चिकित्सा सेवा निःशुल्क जारी रहता है।
इस पुनित ( नेक ) कार्य के लिए भारती सेवा सदन ट्रस्ट अपने सदस्यों के साथ दिन-रात सेवाएं दे रहे हैं । इस बाबत गुरुवार को अररिया जिला स्थित भारती सेवा सदन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर आर एन भारती ने अपने ट्रस्ट कार्यालय परिसर में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ एक आवश्यक बैठक कर संवाददाताओं को बताया कि वैसे तो भारती सेवा सदन ट्रस्ट बीते 25 वर्षों से अररिया जिला सहित तमाम जिलों में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य करते आ रही है, जहां प्रयागराज महाकुंभ मेले में भी भारती सेवा सदन ट्रस्ट सेवा कैंप लगाकर आए हुए श्रद्धालुओं का हर तरह से खिदमत अंजाम दे रहे हैं।
खाने से लेकर रात्रि विश्राम तक सभी सेवाएं निःशुल्क ~ डॉ आर एन भारती
ट्रस्ट के सभी सदस्यों के साथ डॉ रामनारायण भारती की अध्यक्षता में एक सामूहिक बैठक भी किया गया, जिसमें भारती सेवा सदन ट्रस्ट के अंतर्गत किए जाने वाले महाकुंभ मेले में सेवा कार्यों पर विचार विमर्श किया गया, इसमें विभिन्न कार्यों को लेकर आमंत्रित सदस्यों द्वारा एक नई कमेटी का भी गठन किया गया ,ताकि महाकुंभ मेला प्रयागराज में आवश्यक सेवाओं का सुचारू रूप से कार्य हो सके। इस मौके पर सेवा समिति महाकुंभ मेला प्रयागराज,सेक्शन नंबर 07, नियर बजरंगदास चौराहा के अध्यक्ष राजेश बहरदार, सचिव संजय कुमार झा ,कोषाध्यक्ष डॉ रामनारायण भारती तथा अररिया सहयोग कमेटी के अध्यक्ष युवराज यादव, सचिव रितेश कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार साह ,सहयोगी एवं उपकोषाध्यक्ष सुमित कुमार, आमंत्रित सदस्य वार्ड पार्षद सह राजद नेता मंडल अविनाश आनंद , जदयू नेता सीताराम मंडल,आदि शामिल थे।