बिहार के सुपौल में जेसीबी से रैयतों की फसल लगी जमीन में मिट्टी काटने व हरे भरे पेड़ उखाड़ने के मामले की जांच में पहुंचे बीडीओ-सीओ

Bihar News : जेसीबी से रैयतों की फसल लगी जमीन में मिट्टी काटने व हरे भरे पेड़ उखाड़ने के मामले की जांच में पहुंचे बीडीओ-सीओ सुपौल- छातापुर प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी पंचायत में आधी रात को जेसीबी से रैयतों की फसल लगी जमीन से मिट्टी काटने व‌ हरे भरे पेड़ उखाड़ने के मामले की जांच के लिए शुक्रवार को बीडीओ एवं सीओ स्थल पर पहुंचे।

जेसीबी से रैयतों की फसल लगी जमीन में मिट्टी काटने व हरे भरे पेड़ उखाड़ने के मामले की जांच में पहुंचे बीडीओ-सीओ

 

सुपौल- छातापुर प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी पंचायत में आधी रात को जेसीबी से रैयतों की फसल लगी जमीन से मिट्टी काटने व‌ हरे भरे पेड़ उखाड़ने के मामले की जांच के लिए शुक्रवार को बीडीओ एवं सीओ स्थल पर पहुंचे। इस दौरान पीड़ित रैयतों के अलावा राजेश्वरी थाना की पुलिस भी मौजूद थी। मौके पर मौजूद पीड़ित रैयतों ने बताया कि स्थलीय हालात का जायजा लेने के बाद अधिकारी द्वय इस बात से आश्वस्त थे कि सड़क की जमीन के अलावा रैयतों को क्षति पहुंचाई गई है।

रैयतों के अनुसार जिन खेतों की मिट्टी जेसीबी से काटी गई है उसमें मक्का की फसल लगी थी और महंगी कीमतों में मक्के की बीज खरीदकर उन्होंने खेतों में बोया था। बताया कि तत्काल आश्वस्त किया गया कि जिन खेतों में गड्ढे किए गए हैं उसको फिर से भरा जाएगा और क्षति की भरपाई की जाएगी। रैयतों ने बताया कि जिस सड़क निर्माण के लिए रात को जेसीबी से मिट्टी भराई की जा रही थी उसका कहीं बोर्ड तक नहीं लगा है।

मामले की जांच में पहुंचे बीडीओ-सीओ:

शुक्रवार को जब पदाधिकारी द्वय स्थल पर आए तो ज्ञात हुआ कि सुरक्षा बांध सह सड़क निर्माण कार्य को लेकर इस कृत्य को अंजाम प्रखंड प्रमुख पुत्र अजय सरदार ने दिया था। मामले का रोचक पहलू यह है कि उक्त योजना का क्रियान्वयन मनरेगा से होना है, लेकिन अब तक योजना ओपन होने की प्रक्रिया मौखिक ही थी कि जेसीबी भिड़ा दी गई। दूसरी ओर, अंचल कार्यालय से मापी के लिए रैयतों को जारी नोटिस एवं अंचल अमीन द्वारा कार्यालय को सौंपी गई रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि उक्त सड़क के जमीन की मापी सुरक्षा बांध सह सड़क निर्माण के लिए हुई थी।

इस बाबत पूछने पर पंचायत रोजगार सेवक शशि कुमार ने बताया कि सुरक्षा बांध निर्माण सह सड़क निर्माण की चर्चा हुई थी, लेकिन योजना ओपन नहीं किया गया है। वहीं मनरेगा पीओ कौशल राय ने बताया कि यदि योजना का कार्य गलत तरीके से हुआ है तो क्रियान्वयन नहीं होगा। कहा कि इसके लिए पीआरएस से जानकारी लेकर यथोचित कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button