नेपाल से मानक से अधिक धनराशि ला रहे दो भारतीयों के खिलाफ कार्रवाई
चंपावत/नैनीताल,: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मानक से अधिक धनराशि परिवहन करने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की है और उनके पास से 64500 रुपये जब्त कर लिये।
चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति की ओर से भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मादक द्रव्यों और अवैध वस्तुओं की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के साथ ही अनावश्यक पारगमन करने वाले भारतीय नागरिकों का डाटा तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में शनिवार रात को शारदा बैराज चौकी प्रभारी ललित पांडे की अगुवाई में बनबसा पुलिस की ओर से जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस टीम ने नेपाल से आ रहे दो भारतीय रूपेश कमार जिदंल निवासी बाजपुर, ऊधमसिंह नगर और विपिन कुमार निवासी आदर्श नगर, थाना गदरपुर, ऊधमसिंह नगर की जांच की तो उनके पास से निर्धारित मात्रा से अधिक राशि बरामद की गयी।
बरामद धनराशि के संदर्भ में दोनों कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए उक्त धनराशि को नियमानुसार कस्टम कार्यालय को सौंप दी है।
यहां बता दें कि बनबसा पुलिस की ओर से नेपाल के कैसिनों में आने जाने वाले लोगों पर सख्त नजर है। इसी के परिपेक्ष्य में यह कार्यवाही की जा रही है। अभी तक बनबसा पुलिस कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।