आम आदमी पार्टी स्वास्थ्य सेवाओं पर सीएम को घेरा

हरियाणा : आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर खट्टर सरकार को घेरा। उनके साथ मेडिकल विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सारिका वर्मा, प्रदेश संयुक्त सचिव वीर सिंह सरपंच, प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी विंग धीरज यादव, लोकसभा उपाध्यक्ष सुखबीर तंवर,लोकसभा संयुक्त सचिव प्रताप कदम व जिला महिला अध्यक्ष सुशीला कटारिया मौजूद रही।
गुरुग्राम लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर(कोच) ने खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण हरियाणा के हालात दिन प्रतिदिन खराब हो रहे है। प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर खट्टर सरकार का ध्यान नहीं है। डॉक्टर्स के खाली पड़े 50 फीसदी से ज्यादा पदों को भरने, अस्पतालों में मशीनों के प्रबंध व जर्जर भवनों को ठीक करवाने की मांग की।
डा सारिका वर्मा ने कहा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के क्षेत्र में सरकारी अस्पताल की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। एक महिला ने सरकारी अस्पताल की लापरवाही के चलते अस्पताल के गेट के बाहर ही सब्जी की रेहड़ी पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। जबकि महिला का पति बार-बार डॉक्टरों से मदद की गुहार लगाता रहा। कुछ दिनों पहले दादरी में बिजली नहीं होने से मोबाइल की टॉर्च में महिला की डिलीवरी करनी पड़ी। प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेजों में से केवल रोहतक में न्यूरोसर्जरी व सुपर स्पेशलिटी केयर उपलब्ध है। शहर में 12 साल से कम आयु वाले बच्चों के लिए बाल चिकित्सा व आईसीयू तक नहीं है। विभाग की लगभग 850 से ज्यादा फाइलें धूल फांक रही जबकि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का पूरा ध्यान अपनी कुर्सी बचाने में लगा है। भाजपा सरकार ने हरियाणा में 500 जन औषधि केंद्र खोलने की घोषण की थी। मगर खोले गए केवल 93, उनमें से 50 बंद हो चुके हैं। इस अवसर पर हरियाणा चिकित्सा प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डा सारिका वर्मा, बुद्धिजीवी विंग अध्यक्ष धनराज बंसल, जिला सचिव ट्रेड विंग सिद्धांत गुप्ता, जिला ओबीसी विंग अध्यक्ष हरीश मल्होत्रा, जिला सचिव एससी विंग नरेश कुमार चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष सुनील गहलोत, ब्लॉक अध्यक्ष श्याम लाल, सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।