भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर भव्य आरती व भंडारा का आयोजन किया गया

संपूर्ण जीवन को मर्यादा के रूप में जीने वाले भगवान राम की अयोध्या के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूरे होने पर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी भी इससे अछूती नहीं रही यहां के श्रद्धालुओं ने अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति में स्थापित भगवान राम की मूर्ति की आरती उतार कर और सनातन प्रेमियों के लिए भव्य भंडारे का आयोजन कर भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति के भाव को दर्शाया।

पत्रकार पुरम में श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर भव्य आरती व भंडारा का आयोजन किया गया

वाराणसी: संपूर्ण जीवन को मर्यादा के रूप में जीने वाले भगवान राम की अयोध्या के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूरे होने पर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी भी इससे अछूती नहीं रही यहां के श्रद्धालुओं ने अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति में स्थापित भगवान राम की मूर्ति की आरती उतार कर और सनातन प्रेमियों के लिए भव्य भंडारे का आयोजन कर भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति के भाव को दर्शाया। वाराणसी के पत्रकार पुरम में मीडिया रिसर्च एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अरविंद सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान राम का दर्शन कर और भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य का लाभ कमाया।

हमें भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतरना चाहिए:

इस अवसर पर डॉ अरविंद सिंह ने बताया कि लंबे समय के पश्चात पिछले वर्ष जब अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा एक भव्य कार्यक्रम के माध्यम से हुई थी तब वह गौरव का पल समूचे देश के लिए अद्वितीय था। यह मंदिर सिर्फ अयोध्या ही नहीं संपूर्ण भारतवर्ष में हमारे जैसे सनातन प्रेमियों के लिए गौरव का विषय है इसीलिए इस दिन को आज राष्ट्र गौरव के रूप में मनाते हुए हम लोग काफी हर्षित हैं। वर्तमान परिस्थितियों में भगवान राम की मर्यादा और उनके जीवन की सीख हम लोगों के लिए काफी प्रेरणादाई है। यही कारण है कि आज हम लोगों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से एक संदेश देने का प्रयास किया है कि हमको भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतरना चाहिए तभी हम एक विकसित और मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर पाएंगे

भगवान राम की अयोध्या के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से विकसित राष्ट्र के परिकल्पना साकार हो रही है ऐसे में अपने धर्म और राष्ट्र के लिए हर भारतीय को आगे आकर अपनी सनातनी परंपरा को जिंदा रखने का कार्य करना चाहिए ऐसे में हम निश्चित रूप से विश्व गुरु बन पाएंगे। कार्यक्रम की सहयोगी संस्था ऑक्सीजन क्लब और क्षत्रिय धर्म संसद के साथ मां कालीधर्मार्थ ट्रस्ट रहा। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में भी भाग लिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रोफेसर रामचंद्र पांडे, संजय सिंह क्षत्रिय धर्म संसद के अध्यक्ष रणविजय सिंह प्रसिद्ध नारायण सिंह उदय प्रताप कॉलेज के डॉक्टर रमेश सिंह रामविजय सिंह ऑक्सीजन क्लब के सुधांशु शर्मा वरिष्ठ पत्रकार कदन राय शिवकुमार सिंह सुशील श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश सिंह चुनमुन अशोक गुप्ता तेज बहादुर सिंह अभिषेक सिंह अशोक तिवारी अजय सिंह प्रदीप कुमार सिंह संजय सिंह,मनीष सिंह,गिरीश दुबे,मनोज श्रीवास्तव,सुशील मिश्रा,राजेंद्र श्रीवास्तव, अजीत कुमार”दादा”प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button