शिमला/मनाली/केलांग. हिमाचल प्रदेश में शुष्क ठंड बढ़ने लगी है. नवंबर के मध्य में बारिश और बर्फबारी के बाद अब मौसम साफ बना हुआ है और शुष्क ठंड पड़ रही है और पारा भी गिर रहा है. आलम यह है कि सूबे के सात इलाकों में शिमला से ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है. वहीं, लाहौल स्पीति में पारा गिरने से अब चंद्रभागा नदी जमने लगी है. साथ ही बर्फबारी और पानी जमने का सिलसिला शुरू हुआ है और अब मनाली प्रशासन ने रोहतांग पास को बंद कर दिया है. अब अगले साल मई में गर्मियों के मौसम में भी रोहतांग पास खोला जाएगा. मनाली पुलिस ने गुलाबा से अपनी चेक पोस्ट हटा दी है.
जानकारी के अनुसार, लाहौल स्पीति में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. घाटी में न्यूनतम पारा माइनस 6 से आठ डिग्री तक लुढ़क चुका है. चन्द्रभागा के संगम तट तांदी में नदी जमने लगी है. खासकर नदी के किनारों पर पानी आइस में तबदील हो गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में नदी की मुख्य धारा भी जम जाएगी. घाटी में दिन में 11 बजे धूप निकलती है और 2 बजे चली जाती है. लेह मनाली हाईवे केलांग से आगे दारचा तक खुला हुआ है. यहां से आगे आवाजाही बंद है. साथ ही काजा मनाली रोड भी छह माह के लिए बंद कर दिया गया है.