6.87 ग्राम चिट्टा व 10450 रुपये संग महिला गिरफ्तार | इंदौरा
पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने छन्नी गांव में नशे के काले कारोबार पर प्रहार करते हुए एक 56 वर्षीय महिला के कब्जे से 6.87 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) व 10450 रुपये ड्रग मनी बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नूरपुर की नारकोटिक्स सेल को गुप्त सूचना मिली कि छन्नी गांव में एक महिला नशे का कारोबार कर रही है। यदि उसके घर की तलाशी ली जाए तो नशे की सामग्री बरामद हो सकती है। नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज एएसआई हामिद मोहम्मद के नेतृत्व में टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए महिला के घर पर जाकर तलाशी ली तो महिला के घर से 6.87 ग्राम चिट्टा व 10450 रुपए ड्रग मनी बरामद की। आरोपी महिला की पहचान 56 वर्षीय सुखवंती उर्फ माहनी पत्नी अर्जुन कुमार निवासी गांव छन्नी तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। यह जानकारी देते हुए एएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत डमटाल थाना में मामला दर्ज कर, पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है। एएसपी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि नशा कारोबारियों की सूचना पुलिस को दें ताकि समाज से नशे के अभिशाप को मिटाया जा सके।