16 जुलाई को नम्बरदार यूनियन द्वारा नायाब तहसीलदर जी को यूनियन के प्रदेश महामंत्री भीम सिहं व् जिला प्रधान राजेंद्र ठाकुर व् दाडला यूनियन के प्रधान नन्दलाल,ने समानित किया
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:-आज 16 जुलाई को नम्बरदार यूनियन द्वारा नायाब तहसीलदर जी को यूनियन के प्रदेश महामंत्री भीम सिहं व् जिला प्रधान राजेंद्र ठाकुर व् दाडला यूनियन के प्रधान नन्दलाल,ने समानित किया । नम्बरदार यूनियन द्वारा नायाब तहसीलदार कमल जी को नम्बरदारों की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। जिसका तहसीलदार जी द्वारा उनकी समस्याओं को आगे पोहचाने का हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर नम्बरदार यूनियन के कुलदीप ठाकुर, मोहन ठाकुर, अनीता ठाकुर, अंजू ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, मदन कँवर,पदम् ठाकुर, तीर्थ राम,रोशन,पवन कुमार,अमरदेव,के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे।