578 ग्राम चरस सहित नेपाल मूल के भाई-बहन गिरफ्तार
सुंदरनगर। मंडी पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईयू) ने सुंदरनगर में भाई- बहन को 578 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएसएल थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने सुंदरनगर के कंट्रोल गेट के पास बुधवार तड़के नाका लगाया हुआ था। इस दौरान मनाली से दिल्ली जा रही एक वॉल्वो बस को जांच के लिए रोका गया। सवारियों के सामान की जांच के दौरान उसमें सवार हरि कुमार पुत्र लाल बहादुर व माया पुत्री लाल बहादुर निवासी कृष्णा वार्ड-7 शीश माटी जिला कुल्लू के स्वामित्व में 578 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनों आरोपी मूल रूप से नेपाल के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया चरस मामले में हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।
ReplyReply to allForward |