4 सितंबर को लगाया जाएगा नैना देवी मुख्य मार्ग पर दो घंटे का जाम
खाल टिब्बा सड़क मार्ग प्रशासन के लिए गले की फांस बनता जा रहा है। एक तरफ प्रशासन किसी न किसी तरीके से विरोध प्रदर्शन को दबाने की कोशिश करता है, दूसरी तरफ आए सप्ताह गांव वासी अपनी सड़क को लेकर किसी न किसी रूप में प्रदर्शन का ऐलान कर देते हैं। एक बार फिर पहल वैल्फेयर संस्था व क्षेत्रवासियों ने खाल टिब्बा सड़क के निर्माण लेकर चार सितंबर को भाखड़ा नैना देवी मुख्य मार्ग पर जाम लगाने का ऐलान कर दिया है। एक पहल वैल्फेयर संस्था के मुख्य प्रवक्ता अजय शर्मा ने गांव भाखड़ा, माकड़ी, खाल, सलोआ, कनफारा व नैना देवी रोप वे में बैठकों के दौरान कहा खाल टिब्बा सड़क मार्ग गांव वासियों का मूल अधिकार है। प्रशासन को इसका निर्माण करना ही होगा। उन्होंने कहा यहां के सांसद अनुराग ठाकुर और यहां से विधायक ठाकुर रामलाल दोनों ही अपने क्षेत्रों को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे। उपेक्षापूर्ण रवैया के कारण गांव खाल टिब्बा सड़क मार्ग ऐसी दशा में है कि जिस पर गाड़ी चलाना तो दूर की बात है चलना भी मुश्किल है। उन्होंने कहा गांव वासियों में जाम को लेकर काफी उत्साह है उम्मीद है कि बच्चे, औरतें ,बड़े- बूढ़े और नौजवान हर वर्ग 4 तारीख को सड़कों पर होगा और इसकी जिम्मेवारी प्रशाशन के साथ-साथ अनुराग ठाकुर ,रणधीर शर्मा व ठाकुर रामलाल की भी होगी।
एक पहल संस्था के जिलाध्यक्ष चौधरी रतन सिंह ने कहा की सड़क नहीं तो वोट नहीं को लेकर हम पूरी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे। हम लोगों को बताएंगे किस तरीके से पिछले 6 साल से खाल टिब्बा वासियों के साथ सरकार व नेताओं द्वारा भेदभाव किया जा रहा है । उन्होंने कहा जब मैं स्कूल जाता था तब से लेकर आज तक इस सड़क की दशा नहीं बदली। इसके कारण ग्रामीण खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रण किया कि जब तक हमारी सड़क मार्ग का कार्य शुरू नहीं होगा हम इसी तरह से हर सप्ताह प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा यह केवल दो घंटे का जाम होगा, लेकिन जरूरत पडऩे पर आने वाले समय में हम पूरा दिन भी सड़क मार्ग को जाम करने में पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर रोशन लाल, सुरजीत सिंह, विजय कुमार ,राकेश, रहमत अली, दिलबाग सिंह चंदेल, रजेंद्र सिंह, धर्मपाल मौजूद थे।