37 वर्षीय विवाहित युवक की संदिग्ध मौत, मानसिक रूप से था परेशान
ऊना, 16 फरवरी :
थाना गगरेट के तहत पिरथीपुर गांव में 37 वर्षीय विवाहित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलविंदर सिंह सपुत्र जसपाल सिंह निवासी पिरथीपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को कुलविंद्र सिंह घर के नजदीक मंदिर में माथा टेकने गया था, लेकिन काफी देर तक वापिस नहीं आया। गांव की महिला जब मंदिर पहुंची, तो पाया कि कुलविंदर अचेतावस्था में पड़ा था। महिला ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन आनन-फानन में युवक को निजी अस्पताल ले आए, लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की संदिग्ध मौत की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक मानसिक रूप से परेशान था। चौकी प्रभारी एसआई शीश पाल ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मौत की असलियत का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।