34वीं राष्ट्रीय सबजूनियर कबड्डी चैंपियनशिप 27 मार्च से गया में।
बिहार राज्य और गया जिला कबड्डी संघ की मेजबानी में राष्ट्रीय सबजूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन।

आरएनएन/स्पेशल -पटना एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार राज्य कबड्डी संघ और गया जिला कबड्डी संघ की मेजबानी में 27 से 30 मार्च तक गया के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल परिसर में 34वीं राष्ट्रीय सबजूनियर (बालक एवं बालिका) कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा।
इस प्रतियोगिता में देशभर से भारतीय खेल प्राधिकरण समेत कुल 58 टीमें दोनों वर्गों में लेगी भाग।
बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया, जिसके आयोजन अध्यक्ष जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन रवींद्र सिंह राठौर होंगे, जबकि आयोजन सचिव आनंद शंकर तिवारी एवं संयोजक जितेंद्र कुमार होंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर से भारतीय खेल प्राधिकरण समेत कुल 58 टीमें दोनों वर्गों में भाग लेगी।
मैचों के संचालन के लिए की गई है 50 तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति।
श्री सिंह ने बताया कि मैचों के आयोजन के स्कूल परिसर पर चार कोर्ट का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मैचों का आयोजन मैट कोर्ट पर होगा। मैचों के संचालन के लिए एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 50 तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसके प्रभारी अजीत कुमार (अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी) होंगे।
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी राणा रंजीत सिंह को बिहार राज्य कबड्डी संघ की ओर से पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है नियुक्त।
आयोजन अध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि यह हमारे स्कूल और गयावासियों के लिए गर्व की बात है कि हमें राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि हम बेहतर मेजबानी कर दिखायेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, तकनीकी पदाधिकारियों सभी अतिथियों की हर सुविधा का ख्याल रखा जायेगा और उन्हें बोधगया, राजगीर, नालंदा समेत अन्य पर्यटक स्थलों का दर्शन कराया जायेगा।