-27अगस्त 2022, हिमाचल प्रदेश के विभिन पैन्शनर संघो की एक राज्य स्तरीय बैठक जो सरकार के कर्मचारी ,पैन्शनर व अन्य श्रमिक कल्याण बोर्ड के उपाअध्यक्ष घनश्याम शर्मा के बुलाई गई थी कल

भारतीय राज्य पैन्शनर्ज महा संघ हिमाचल प्रदेश।कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:-27अगस्त 2022, हिमाचल प्रदेश के विभिन पैन्शनर संघो की एक राज्य स्तरीय बैठक जो सरकार के कर्मचारी ,पैन्शनर व अन्य श्रमिक कल्याण बोर्ड के उपाअध्यक्ष घनश्याम शर्मा के बुलाई गई थी कल प्रदेश सचिवालय के बैठक कक्ष में उनकी अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे प्रदेश के विभिन संगठनो व कारपोरेट संघों के अध्यक्षो व महासचिवो ने भाग लिया। बैठक में पैन्शनरो सभी संगठनो के द्वारा प्रस्तुत की गई प्रमुख मांगो पर विस्तृत चर्चा के बाद एक सयुक्त मांग पत्र तयार किया गया जिसे बोर्ड के द्वारा सरकार को भेजा जा रहा है । बोर्ड के उपाअध्यक्ष ने कहा कि विधनसभा के सत्र के पहले या तुरंत बाद प्रदेश सरकार के साथ पैन्शनरो की सयुक्त सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। जिसमे अधिकांश प्रमुख मांगो को स्वीकार करवाने का प्रयास किया जायेगा।जारी बयांन मे भारतीय राज्य पैन्शनर्ज महा संघ के प्रदेश महासचिव इन्दर पाल शर्मा ने कहा प्रमुख मांगो मे 6वे वेतनमान के बकाया देय राशि का भुगतान किये जाने, 4-9-14 का लाभ दिये जाने, चिकित्सा भते को कैस लेस करने, हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियो व पैन्शनरो को नये वेतनमान जारी करने,पैशन का स्थायी समाधान करने,2016के बाद सेवा निवृत कर्मचारियों को नये वेतनमान का तुरन्त निर्धारण करने,कारपोरेट के सेवा कर्मचारियो को पैन्शन दिये जाने 65,70व 75वर्ष की आयु पर मिलने वाली राशि को मुल पैन्शन में दिये जाने,सहित अन्य मांगों पर आगामी सयुक्त सलाहकार समिति की बैठक मे इस पर चर्चा होगी। इन्दर पाल शर्मा ने कहा की 7अगस्त को कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाअध्यक्ष घनश्याम शर्मा कुनिहार मे होनी वाली बैठक में मुख्य अतिथि होगे तथा उनका यहा पहुचने पर भव्य स्वागत किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button