छत्तीसगढ सड़क हादसे में 25 घायल
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रविवार को माल वाहक पिकअप और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर के बाद पिकअप पलट गई जिससे सवार नौ महिलाएं और तीन बच्चों सहित 25 लोग घायल हो गए।
सभी लोग मरहीमाता मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, 30 श्रद्धालुओं से भरी पिकअप (छोटा हाथी) में सवार होकर मरहीमाता मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान रतनपुर-बेलगहना के बीच रानी बछाली मोड़ के पास सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई।घायल सभी लोगों को इलाज के लिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण करीब 20 लोगों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया। सभी घायल बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम कया के रहने वाले हैं।पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।